2015-08-26 12:04:00

सरकार से ईसाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह


ओडिशा, बुधवार, 26 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): ओडिशा राज्य के एक ईसाई मंच ने ओडिशा के राज्यपाल एससी जमीर को एक ज्ञापन भेजकर ईसाइयों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा को सुनिश्चित्त करने के लिये राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की है।

अगस्त 2008 में उड़ीसा में हुई ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा की सातवीं बरसी पर सम्बलपुर ज़िले के ख्रीस्तीय मंच ने उक्त ज्ञापन प्रेषित किया।

ओडिशा के कंधमाल जिले में क्रमबद्ध ढंग से हिंदू कट्टरपंथियों द्वारा ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा तथा नरसंहार को याद कर 25 अगस्त को राज्य के ख्रीस्तीय एक विशेष "स्मृति दिवस" मनाते हैं। इसी अवसर पर उक्त ज्ञापन राज्यपाल जमीर को भेजा गया।

हिंदू कट्टरपंथियों की हिंसा में ख्रीस्तीयों के 400 गाँवों को तबाह कर दिया गया था, लगभग 5,600 मकानों तथा 296 गिरजाघरों एवं आराधनालयों को आग के हवाले कर दिया गया था। हिंसा के उन दिनों में लगभग 100 व्यक्तियों की हत्या कर दी गई थी। हालांकि, सरकार ने इस संख्या को 56 बताया है। हिंसा के दौर में हज़ारों ख्रीस्तीय घायल और बेघर हो गये थे, कई महिलाएँ बलात्कार का शिकार बनी थी तथा लगभग 56,000 लोग अभी भी विस्थापित हैं।

सम्बलपुर के ख्रीस्तीय मंच ने सरकार को याद दिलाते हुए कहाः "हम ख्रीस्त के अनुयायी दयालु, उदार एवं विनम्र हैं: हम आपसे ओडिशा में ख्रीस्तीय धर्म के अल्पसंख्यकों के लिये शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की अपील करते हैं।"

सम्बलपुर ज़िले में प्रशासन द्वारा हाल के वर्षों में ख्रीस्तीयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये किये गये प्रयासों के लिये मंच ने धन्यवाद ज्ञापित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.