2015-08-21 12:21:00

रियादः सऊदी अरब में महिलाओं को मिला मतदान का अधिकार


रियाद, शुक्रवार, 21 अगस्त 2015 (पीटीआई): सऊदी अरब ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महिलाओं को मतदान का अधिकार दे दिया है। सऊदी अरब के इतिहास में यह पहला मौका है, जब महिलाओं को मतदान का हक दिया जा रहा है।

मतदान का पंजीकरण 22 अगस्त से आरम्भ हो रहा है जो 21 दिनों तक जारी रहेगा। हालांकि, मक्का और मदिना में पंजीकरण रविवार से ही जारी है।

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक यह सहभागितापूर्ण समाज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

साऊदी अरब में, इस वर्ष 12 दिसम्बर को, नागर चुनाव होने वाले हैं जिसमें महिलाएं मतदान कर सकेंगी और साथ ही चुनाव भी लड़ सकेंगी।

ग़ौरतलब है कि सन् 2011 में साऊदी अरब के सम्राट किंग अब्दुल्ला ने चुनाव में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को मंजूरी दी थी।

सरकार के इस का कदम का सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों ने स्वागत किया है, लेकिन उनका कहना है कि सऊदी अरब में महिला और पुरुषों की समानता की बात अभी बहुत दूर है।

अन्तरराष्ट्रीय क्षमा दान आयोग "एमनेस्टी इंटरनेशनल" के केरन मिडिलटन ने कहा,  "बहुत अधिक समय से प्रतीक्षित यह निर्णय स्वागत-योग्य है किन्तु साऊदी अरब में पुरुषों के समान महिलाओं को अधिकार मिलने की दिशा में यह एक छोटा सा कदम है।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.