2015-08-21 12:26:00

यमन एक करोड़ से अधिक लोग क्षुधा-पीड़ित, विश्व खाद्य कार्यक्रम


रोम, शुक्रवार, 21 अगस्त 2015 (बीबीसी): संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि यमन में विगत कई माहों से जारी लड़ाई के कारण एक करोड़ से अधिक लोग भुखमरी से पीड़ित हैं।

रोम स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय एजेन्सी विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्लूएफ़पी) की अध्यक्षा अर्थरीन कज़िन ने कहा कि यमन के बाज़ारों में खाद्य पदार्थों की नित्य कमी बनी हुई है तथा हिंसा की वजह से लोगों तक खाद्य वितरित करना अत्यधिक मुश्किल काम बन गया है।

यमन के अनेक क्षेत्रों में हूती विद्रोही लड़ाका दल तथा सऊदी अरब के समर्थन वाली यमन सरकार  के सैन्य बलों के बीच संघर्ष जारी है।

तीन दिन की यमन यात्रा के बाद काहिरा में संवाददाताओं से अर्थरीन कज़िन ने कहा कि प्रमुख बंदरगाहों के आसपास लड़ाई जारी रहने से राहत सामग्री का वितरण रुका हुआ है।

विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्लूएफ़पी) के अनुसार यमन में लगभग एक करोड़ तीस लाख लोगों को तत्काल सहायता की ज़रूरत है।

हाल ही में यमन से लौटे संयुक्त राष्ट्र के लोकोपकारी सहायता के प्रमुख स्टीफ़न ओ ब्रायन ने बुधवार को सुरक्षा परिषद में यमन में क्षुधापीड़ितों की स्थिति को अत्यधिक दयनीय बताया था। साथ ही, हुडेडिया बंदरगाह पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों की बमबारी की निंदा करते हुए उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार नियमों का उल्लंघन निरूपित किया था।  

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों की ओर से इस साल मार्च में शुरू की गई बमबारी के बाद से अब तक क़रीब दो हज़ार नागरिकों की मौत हो चुकी है।

इस बंदरगाह पर खड़ा संयुक्त राष्ट्र संघीय खाद्य कार्यक्रम का एक जहाज मंगलवार रात हवाई हमले की चपेट में आ गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.