2015-08-20 12:00:00

बैंकॉक आतंकवादी हमले से पीड़ित लोगों को सन्त पापा ने भेजा शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 20 अगस्त 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने थायलैण्ड के बैंकॉक में एक मन्दिर में हुए बम विस्फोट में मारे गये एवं घायल लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है तथा प्रार्थनाओं में पीड़ितों के समीप रहने का आश्वासन दिया है। 

बुधवार, 19 अगस्त को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने थायलैण्ड के सम्राट तत्रभवान भूमिबोल आदुल्यादेज को सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से एक तार सन्देश प्रेषित कर गहन दुःख व्यक्त किया। 

कार्डिनल पारोलीन ने लिखाः "एरावान हिन्दू तीर्थ पर हुए आक्रमण तथा सेथॉर्न पियर पर हुई बमबारी से जान-माल को पहुँची क्षति का समाचार सुन सन्त पापा फ्राँसिस अत्यधिक दुःखी हुए हैं। वे आपके प्रति हार्दिक एकात्मता की अभिव्यक्ति करते तथा इस हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करते हैं।"

उन्होंने लिखाः "इन जघन्य कृत्यों को अंजाम देनेवालों की तलाश कर रहे सुरक्षा अधिकारियों  और मृतकों के परिजनों एवं घायलों को आपातकालीन सहायता पहुँचानेवाले कर्मियों के कठिन कार्यों के  प्रति जागरूक रहते हुए सन्त पापा फ्राँसिस अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते तथा सम्पूर्ण राज्य में शांति एवं चंगाई हेतु ईश्वर की आशीष का आह्वान करते हैं।"    

इस बीच, सोमवार को बैंकॉक में हुए आतंकवादी आक्रमण के बाद, बुधवार को, तीन दिन से बंद बैंकॉक का ब्रह्मा मंदिर पूजा-अर्चना और पर्यटकों के दर्शन के लिये पुनः खोल दिया गया।

दूसरी ओर पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ने के लिए अपनी मुहिम तेज़ कर दी है। सोमवार को हुए इस धमाके में ,बताया जाता है कि कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। थायलैंड के इतिहास में यह सबसे बड़ा विस्फोट था।








All the contents on this site are copyrighted ©.