2015-08-20 11:53:00

बाढ़ के दौरान कार्यों के लिये कारितास ने कश्मीरी युवा का किया सम्मान


नई दिल्ली, गुरुवार, 20 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की भारतीय शाखा ने, बुधवार को, विश्व लोकोपकारी दिवस के उपलक्ष्य में, काश्मीर के एक युवा को सम्मानित किया।

सन् 2014 में, काश्मीर की घाटी में बाढ़ के दौरान श्री नगर के अल्ताफ़ हुसैन लोन ने बाढ़ पीड़ितों की निःस्वार्थ सेवा की थी जिसके लिये कारितास इन्डिया द्वारा उन्हें उक्त सम्मान प्रदान किया गया।

नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में कारितास इन्डिया के कार्यकारी निर्देशक फादर फ्रेडरिक  डिसूज़ा ने अल्ताफ़ हुसैन लोन को एक स्मृति चिन्ह एवं दस हज़ार रुपये पुरस्कार स्वरूप अर्पित किये।

फादर फ्रेडरिक ने पुरस्कार समारोह में कहा, "कारितास ने अपने लोकोपकारी कार्यों द्वारा अनेकानेक लोगों के जीवन का स्पर्श किया है किन्तु यह काम निःस्वार्थ एवं साहसिक युवाओं के बिना नहीं हो सकता था।"

सम्मानित किये जाने पर श्री लोन ने ऊका समाचार से कहा, "इतने अधिक बाढ़ पीड़ितों की व्यथा देखकर मैं अपने आप को निस्सहाय महसूस कर रहा था किन्तु कारितास ने मुझे लोगों को राहत पहुँचाने का मौका दिया।"  

2014 के सितम्बर माह में घनघोर वर्षा एवं झेलम नदी के फट जाने से आई बाढ़ से श्रीनगर तथा दक्षिणी काश्मीर अत्यधिक प्रभावित हुए थे।

भारतीय गृहमंत्रालय द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार उक्त बाढ़ में लगभग 300 लोगों के प्राण चले गये थे, कम से कम 80,000 लोग विस्थापित हो गये थे तथा 390 गाँव पूरी तरह पानी में डूब गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.