2015-08-19 12:20:00

दया की जयन्ती रोगी एवं मरणासन्न की सेवा का उपयुक्त समय


वाटिकन सिटी, बुधवार, 19 अगस्त 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि ईश्वरीय करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष रोगियों एवं मरणासन्न लोगों की सेवा का उपयुक्त समय है।

विश्वव्यापी आपातकालीन पुरोहितिक सेवा संघ के अध्यक्ष मानुएल मार्टिन सोबेर्ग को प्रेषित एक सन्देश में मंगलवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा कि करुणा को समर्पित वर्ष रोगियों एवं मरणासन्न लोगों की सेवा में संलग्न पुरोहितों एवं लोकधर्मियों के बीच समन्वय एवं सहयोग का स्वर्णिम अवसर है।

आपातकालीन पुरोहितिक सेवा संघ की स्थापना आर्जेन्टीना के कोरदोबा में सन् 1952 ई. में की गई थी ताकि स्थानीय पुरोहितों की अनुपस्थिति में मरणासन्न लोगों को संस्कारों से वंचित न होना पड़े।

ईश्वरीय करुणा को समर्पित जयन्ती वर्ष के लिये प्रकाशित अपने आदेश पत्र को उद्धृत करते हुए सन्त पापा ने पीड़ितों के समीप रहने का आग्रह किया ताकि "वे हमारी उपस्थिति और गर्माहट, हमारी मैत्री एवं हमारे भाईचारे का अनुभव कर सकें।"

सन्त पापा ने उक्त आदेश पत्र में लिखा है कि हमारे शारीरिक एवं आध्यात्मिक कार्यों के आधार पर ही हमारा न्याय किया जायेगा क्योंकि "छोटे से छोटे दया के कृत्य में ख्रीस्त स्वयं उपस्थित रहा करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.