2015-08-19 12:17:00

ओडिशाः कन्धामाल में साईलिशियन धर्मबहनों का पहला आश्रम स्थापित


ओडिशा, बुधवार, 19 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): ओडिशा के कन्धामाल में, सन्त जॉन बॉस्को एवं सन्त माज्ज़ारेल्लो द्वारा स्थापित साईलिशियन धर्मसंघ की धर्मबहनों ने, 16 अगस्त को, अपने पहले आश्रम का उदघाटन किया।

कटक-भूबनेश्वर महाधर्मप्रान्त के अन्तर्गत आनेवाला कन्धामाल आठ वर्ष पूर्व ख्रीस्तीय-विरोधी हिंसा का रंगमंच बना था। हिन्दू चरमपंथियों द्वारा ढाई गई हिंसा में कम से कम 100 व्यक्ति हताहत हुए थे तथा लगभग 50,000 ख्रीस्तीय धर्मानुयायों को अपने घरों से पलायन कर अन्यत्र शरण लेनी पड़ी थी।

रविवार, 16 अगस्त को, कटक-भूबनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष जॉन बरवा (एसवीडी) ने कन्धामाल ज़िले की कुर्तुमगढ़ स्थित सन्त सबेस्टियन पल्ली में ऑक्ज़िलियम कॉन्वेन्ट का उदघाटन किया।

इस अवसर पर महाधर्माध्यक्ष बरवा ने धर्मबहनों का स्वागत करते हुए कहाः "साईलिशियन धर्मबहनें हमारी मिशनरी यात्रा से संलग्न हो गई हैं तथा उन्होंने अपना पहला आश्रम कुर्तुमगढ़ में स्थापित किया जिसपर हम अत्यधिक हर्षित हैं।" उन्होंने कहा, "अपने बीच उनका हार्दिक स्वागत करते हुए, लोगों के उत्थान एवं ईश राज्य की प्रकाशना हेतु, उनके फलप्रद मिशन की हम शुभकामना करते हैं।"

साईलिशियन धर्मबहनों का मिशन युवाओं को शिक्षित करना तथा निर्धन महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें समर्थ बनाना है। सन्त जॉन बॉस्को एवं धर्मबहन सन्त माज़्जारेल्लो द्वारा आरम्भ साईलिशियन धर्मसंघ की धर्मबहनें विश्व के 92 राष्ट्रों में सेवा अर्पित कर रही हैं।   








All the contents on this site are copyrighted ©.