2015-08-18 11:37:00

वाटिकन सिटीः सभी धर्म पर्यवरणीय संकट का सामना मिलकर करें


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 18 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): वाटिकन के वरिष्ठ धर्माधिकारी तथा परमधर्मपीठीय न्याय एवं शांति सम्बन्धी परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन ने कहा है कि सभी धर्मों के लोगों को, एकजुट होकर, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन से सम्बन्धित संकट का सामना करना चाहिये।

तुर्की के इस्तानबुल शहर में 17 तथा 18 अगस्त को, इस्लामिक जलवायु परिवर्तन शीर्षक के तहत आयोजित विचार-गोष्ठी को प्रेषित सन्देश में कार्डिनल टर्कसन ने वर्तमान काल के पर्यावरणीय संकट को, "आधुनिक विश्व के समक्ष प्रस्तुत समस्याओं में सर्वाधिक गम्भीर एवं दुर्दमनीय समस्या निरूपित किया।" 

कार्डिनल टर्कसन के सन्देश में कहा गयाः "ख्रीस्तीय, इस्लाम एवं अन्य धर्मों के अनुयायियों को एकसूत्र में बाँधनेवाला मुख्य घटक हैः ईश्वर में हमारा दृढ़ विश्वास।"  

उन्होंने लिखाः "विश्वास हमें उस वैभवशाली वरदान की सुरक्षा हेतु प्रेरित करता है जो हमें और हमारा अनुसरण करनेवालों को मुक्त रूप से दिया गया है। यदि हम, विभिन्न धर्मों के अनुयायी एक साथ मिलकर काम करेंगे तो अवश्य ही इसके परिणाम प्रभावशाली होंगे।"

सन्त पापा फ्राँसिस के विश्व पत्र "लाओदातो सी" को उद्धृत कर कार्डिनल टर्कसन ने लिखाः "सन्त पापा समस्त जीवित व्यक्तियों को आमंत्रित करते हैं कि वे अपने हृदयों का पारिस्थितिक रूपांतरण करें। वे कहते हैं कि केवल तकनीकी समाधान ढूँढ़ना पर्याप्त नहीं है क्योंकि ये हमारे विश्व की गम्भीर समस्याओं को सुलझाने में समर्थ नहीं हैं।"    








All the contents on this site are copyrighted ©.