2015-08-18 11:34:00

कोचीः सिरो मलाबार धर्माध्यक्षों की धर्मसभा आरम्भ


कोची, मंगलवार, 18 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): केरल के कोची शहर में, सोमवार को, सिरो मलाबार कलीसिया के धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज आलेनचेरी के नेतृत्व में, सिरो-मलाबार काथलिक धर्माध्यक्षों की धर्मसभा का शुभारम्भ हुआ। धर्मसभा दो सप्ताहों तक जारी रहेगी।

एक आधिकारिक वकतव्य में बताया गया कि कोची के निकटवर्ती सेन्ट थॉमस माऊन्ट स्थित कलीसियाई मुख्यालय में सिरो-मलाबार पूर्वी रीति की कलीसिया के सभी 43 धर्माध्यक्ष एकत्र हुए हैं ताकि कलीसिया को प्रभावित करनेवाले समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जा सके।  

पूर्वी रीति की सिरो-मलाबार काथलिक कलीसिया के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। धर्मसभा की अध्यक्षता सिरो मलाबार कलीसिया के धर्माधिपति एवं प्रधान महाधर्माध्यक्ष द्वारा की जाती है।

धर्माध्यक्षों के वकतव्य में कहा गया कि 17 अगस्त से 29 अगस्त तक जारी उक्त धर्मसभा में युवाओं पर ध्यान दिया जायेगा जिससे वे विश्वासी जीवन में सक्रिय भाग लें और साथ ही राष्ट्र में नैतिक मूल्यों का प्रचार कर उसके रचनात्मक निर्माण को प्रोत्साहित करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.