2015-08-17 12:05:00

विश्वास, सदगुण और नैतिकता समाज व देश के मूलभूत आधार, कार्डिनल पारोलीन


कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा है कि आस्था, विश्वास, सदगुण एवं नैतिकता समाज और देश के मूलभूत आधार हैं..... 

सिंगापुर,सोमवार, 17 अगस्त 2015 (सेदोक): वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा है कि आस्था, विश्वास, सदगुण एवं नैतिकता समाज और देश के मूलभूत आधार हैं।

एशिया की अपनी यात्रा के दौरान 15 और 16 अगस्त को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन सिंगापुर में थे। इससे पूर्व उन्होंने इण्डोनेशिया और तिमोर-लेस्ते का दौरा किया था तथा तिमोर-लेस्ते में ख्रीस्तीय धर्म के प्रचार की 500 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में मनाये गये समारोहों का नेतृत्व कर वाटिकन तथा तिमोर-लेस्ते के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। 

रविवार, 16 अगस्त को कार्डिनल पारोलीन ने सिंगापुर के कॉपथार्न वॉटरफ्रन्ट होटेल में आयोजित समारोह में कलीसिया के धर्माधिकारियों तथा काथलिक याजकवर्ग को अपना सन्देश दिया।

सिंगापुर की स्वतंत्रता के 50 वर्षों का स्मरण कर उन्होंने कहा, "सिंगापुर की स्वतंत्रता की 50 वीं  वर्षगाँठ का अवसर स्थानीय कलीसिया के लिये समाज और कलीसिया दोनों के विकास में दिये गये  योगदान हेतु हर्षित होने तथा ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापन का सुअवसर है।"

उन्होंने कहा कि सिंगापुर में काथलिक कलीसिया ने शिक्षा, सामाजिक देखभाल, स्वास्थ्य सेवा तथा जनकल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये हैं। हालांकि, कार्डिनल महोदय ने कहा, "हमें अपने कार्यों को केवल सामाजिक सेवा तक ही सीमित नहीं करना चाहिये अपितु प्रभु येसु ख्रीस्त के अनुयायी होने के मिशन के तहत जो खो गये हैं, हाशिये पर जीवन यापन कर रहे हैं तथा समाज से बहिष्कृत हैं उन तक पहुँचाना चाहिये।"

कार्डिनल पारोलीन ने कहाः "सिंगापुर अन्तरराष्ट्रीय समुदाय में प्रशंसनीय योगदान दे रहा है इसके मद्देनज़र स्थानीय काथलिक कलीसिया के लिये महत्वपूर्ण है कि वह सभी शुभचिन्तकों के साथ मिलकर समस्त लोगों को स्मरण दिलाये कि धार्मिक विश्वास, आस्था, सदगुण एवं नैतिकता समाज और राष्ट्र के अनिवार्य मूल्य एवं मूलभूत आधार हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.