2015-08-17 12:02:00

वाटिकन सिटीः चीन के विस्फोट में मारे गये लोगों का सन्त पापा ने की याद


वाटिकन सिटी, सोमवार, 17 अगस्त 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने चीन के तियानजिन में  हुए विस्फोट में मारे गये लोगों के लिये प्रार्थना अर्पित की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की।

शनिवार को मध्यान्ह देवदूत प्रार्थना के बाद सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित भक्त समुदाय को सम्बोधित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने अपना ध्यान चीन के तियानजिन शहर पर केन्द्रित किया जहाँ विगत बुधवार को ख़तरनाक रसायनों के एक गोदाम में हुए धमाकों में 112 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गये हैं।

सन्त पापा फ्राँसिस की प्रार्थना चीन के सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई तथा टेलेविज़न चैनलों ने इसका प्रसारण किया।  

सन्त पापा ने कहाः "मेरे विचार इस समय चीन के तियानजिन शहर के लोगों के प्रति अभिमुख हैं जहाँ एक औद्योगिक क्षेत्र में हुए कई धमाकों में अनेक लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हो गये हैं तथा आर्थिक एवं भौतिक दृष्टि से भी बहुत अधिक नुकसान हुआ है।"

सन्त पापा ने मृतकों की चिर शांति हेतु प्रभु से याचना की तथा तियानजिन के सभी प्रभावित  लोगों को प्रार्थनाओं में उनके समीप रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने मंगलयाचना की कि प्रभु ईश्वर सभी शोकाकुल लोगों को सान्तवना दें तथा राहत कर्मियों को सुरक्षा एवं साहस प्रदान करें।

समाचारों में बताया गया है कि विगत बुधवार को तियानजिन में हुई इस दुर्घटना में कम से कम 112 लोगों के प्राण चले गये हैं तथा 95 लोग अभी भी लापता हैं, इनमें अधिकांश अग्निशमन विभाग के कर्मचारी हैं। इस भीषण धमाके में लगभग 721 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 25 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। इस बीच, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि धमाके वाले इलाके में दो जगहों पर कई टन ज़हरीले सोडियम सायनाइड का पता चला है।








All the contents on this site are copyrighted ©.