2015-08-17 11:58:00

इटली, मिलानः एक्सपो मिलान में परमधर्मपीठीय मंडप में पहुँचे हज़ारों पर्यटक


इटली, मिलान, सोमवार, 17 अगस्त 2015 (सेदोख): इटली के मिलानो शहर में इस समय जारी "एक्सपो मिलान" प्रदर्शनी में परमधर्मपीठीय मंडप को देखने के लिये देश-विदेश से हज़ारों पर्यटक इटली पहुँचे हैं।

"एक्सपो मिलान" में परमधर्मपीठीय मंडप के आयोजको द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार, अन्य दिनों की तुलना में शनिवार 15 अगस्त को, मरियम के स्वर्गोत्थान महापर्व के शुभ अवसर पर परमधर्मपीठीय मंडप की भेंट करनेवाले परिवारों एवं पर्यटक दलों की संख्या पहले से कहीं अधिक रही।

प्रकाशित आँकड़ों में बताया गया कि अगस्त माह के पहले पखवाड़े में एक लाख से अधिक लोगों ने परमधर्मपीठीय मंडप में लगी प्रदर्शनी देखी। यह भी बताया गया कि इस वर्ष मई माह में "एक्सपो मिलान" प्रदर्शनी आरम्भ हुई थी जिसके बाद से अब तक कम से कम 6 लाख पर्यटक परमधर्मपीठीय मंडप की भेंट कर चुके हैं।

सर्वाधिक रुचि, रूबेन्स द्वारा निर्मित चित्र-कम्बलों एवं दीवार दरियों में देखी गई जिनमें, विशेष रूप से, "यूखारिस्त की स्थापना" पर दर्शाये गये चित्र कम्बल प्रमुख रहे।

"एक्सपो मिलान" के गाईड्स एवं स्वयंसेवकों के अनुसार आगंतुकों एवं पर्यटकों ने सृष्टि की रचना से प्रेरित फिल्म के विशिष्ट प्रदर्शनों पर भी जिज्ञासा व्यक्त की।     

आयोजकों ने यह भी बताया परमधर्मपीठीय मंडप में, सृष्टि और उसकी सुरक्षा पर सन्त पापा फ्राँसिस के विश्व पत्र  "लाओदातो सी" की 2000 से अधिक प्रतियाँ बिक चुकी हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.