2015-08-14 15:59:00

अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉग्रेस आशा का संचार करेगा, कार्डिनल ताग्ले


मनिला, शुक्रवार, 14 अगस्त 2015 (ऊकान): मनिला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले की उम्मीद है कि आगामी 51 वें अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉग्रेस (आई.ए.सी) देश में आशा एवं एकता का संचार करेगा।

51 वें अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉग्रेस की तैयारी हेतु मनिला के अर्ज़ोबिस्पादो में 12 अगस्त को हुए एक प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, ″मैं यह विश्वास करता हूँ कि आई.ए.सी स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय समन्वय के लिए काथलिक कलीसिया को महत्वपूर्ण योगदान देगा, विशेषकर, फिलीपींस की कलीसिया को।″

ज्ञात हो कि 51 वाँ अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉग्रेस 24 से 31 जनवरी 2016 को, फिलीपींस में सम्पन्न होगा।

कार्डिनल ताग्ले ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉग्रेस काथलिक कलीसिया एवं सभी विश्वासियों के बीच आपसी समन्वय, आशा और एकता में बढ़ने हेतु महत्वपूर्ण योगदान देगा।

उन्होंने कहा कि लोग आशा खो रहे हैं क्योंकि नियमित सभाओं में भाग लेने वाले उस समुदाय का हिस्सा होते हुए भी उन्हें युद्ध, तनाव तथा लगातार आतंकवाद का सामना करना पड़ रहा है।

कार्डिनल ताग्ले ने कहा, ″अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय कॉग्रेस कलीसिया तथा मानवता के बीच आशा आशा जगाने का माध्यम है। हम इसका प्रत्युत्तर दे रहे हैं क्योंकि ख्रीस्त हममें निवास करते हैं, येसु हमारे साथ हैं।″ उन्होंने कहा कि यदि लोग आपका तिरस्कार करते हैं तो आप इससे परेशान न हों क्योंकि येसु सदा आपके साथ हैं वे हर समय आपकी चिंता करते हैं। यदि आप अकेलापन महसूस करते हैं तो यह सच्चा नहीं है क्योंकि ईश्वर हमारे साथ हैं और यही हमारी आशा है।

कार्डिनल ने पिलीपींस के विश्वासियों को मिशन की याद दिलाते हुए कहा कि आशा को जागाना ही हमारी प्रेरिताई है तथा इसके लिए सभी फिलीपींस वासियों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। 








All the contents on this site are copyrighted ©.