2015-08-13 15:34:00

संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के पूर्व उनके विश्व पत्र की लोकप्रियता


अमरीका, बृहस्पतिवार, 13 अगस्त 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस के विश्व पत्र ‘लाओदातो सी’ की लोकप्रियता सरकारी एवं सामाजिक स्तर पर भी बढ़ रही है विशेषकर, संयुक्त राष्ट्र में जहाँ संत पापा फ्राँसिस सितम्बर माह में प्रेरितिक यात्रा के दौरान लोगों को सम्बोधित करेंगे।

अमरीका में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष बेर्नादितो औजा ने वाटिकन रेडियो से कहा कि प्रेरितिक विश्व पत्र के प्रति लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा, ″मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूँ कि संयुक्त राष्ट्र ने विश्व पत्र को बड़े पैमाने पर स्वीकार कर लिया है।″

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि उस पर काफी चिंतन किया जा रहा है तथा उसे बहुत अधिक प्रकाशित भी किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ″मैं यह दावे के साथ कह सकता हूँ कि जिन लोगों से मैंने बातें की हैं उन में से कई लोगों ने विश्व पत्र का हवाला भी दिया है जो यह दिखाता है कि लोग न केवल उसके बारे बातें करते किन्तु उसे रूचि पूर्वक पढ़ते और आत्मसात भी कर रहे हैं।″

ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस प्रेरितिक यात्रा के दौरान 25 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्रसंघ की आम सभा को सम्बोधित करेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.