2015-08-11 12:31:00

आगराः लोकप्रिय अंग्रेजी बाईबिल एनीमेशन हिंदी में जारी


आगरा, मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): आगरा के महाधर्माध्यक्ष आलबेर्ट डिसूज़ा ने उत्तर भारत के धर्मप्रान्तों में विश्वास प्रशिक्षण के उद्देश्य से लोकप्रिय अंग्रेज़ी बाईबिल एनीमेशन को हिंदी में जारी किया है।

जयपुर में, विगत सप्ताह, आगरा प्रान्तीय पुरोहितिक समिति की बैठक के दौरान, "स्टोरी कीपर्स" शीर्षक से एक डिवीडी जारी करते हुए महाधर्माध्यक्ष डिसूज़ा ने कहा, "येसु विषयक कहानियों को रुचिकर ढंग से यदि प्रस्तुत किया जाये तो श्रोता और दर्शक हमेशा मिलते रहेंगे।"

"स्टोरी कीपर्स" शीर्षक से तैयार डिवीडी आयरलैण्ड के डबलिन स्थित शेपर्ड्र्स फिल्म्स द्वारा निर्मित विडियो श्रंखला है। यह अंग्रेज़ी में अमरीका तथा आयरलैण्ड में प्रदर्शित की जा चुकी है।

साढ़े छः घण्टों वाली इस विडियो श्रंखला में 13 वृत्तान्त हैं जो तीन डिवीडी में निर्मित किये गये हैं।

इस श्रंखला में प्राचीन रोम में रहनेवाले एक ख्रीस्तीय नेता तथा उसके परिवार की कहानी है जिसने पहली शताब्दी के उत्पीड़न काल में प्रभु येसु मसीह विषयक कहानियों को सजीव रखने की चेष्टा की थी।

"स्टोरी कीपर्स" श्रंखला को हिन्दी भाषा में आगरा के बाईबिल इन्स्टीट्यूट ने इन्दौर स्थित प्रेरणा कम्यूनिकेशन्स के सहयोग से तैयार किया है।

प्रान्तीय बाईबिल इन्सटीटयूट के निर्देशक फादर बाबू चिरायत ने प्रेरणा कम्यूनिकेशन्स के निर्देशक फादर जोबी आनन्द चिरायत तथा उक्त डीविडी के अनुवाद का प्रतिलिप्य अधिकार रखनेवाले फादर जोस पालाकिल के प्रति आभार व्यक्त किया।

ग़ौरतलब है कि "स्टोरी कीपर्स" शीर्षक के तहत बाईबिल एनीमेशन मलयालम भाषा में सन् 2011 में जारी किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.