2015-08-10 17:09:00

फिलीपीनी सिस्टर को जर्मन ह्यूमन राईट्स आवर्ड


फिलीपीन्स, शुक्रवार, 9 अगस्त 2015 (ऊकान): फिलीपीन्स के दक्षिणी मीदानओ प्रान्त में चल रहे वृह्द खनन् के विरोध में बेनेडिक्टाईन सिस्टर स्टेला मतूतीना ने हिंसा, गिरफ्तारी और धमकी के बीच "मानव अधिकार के लिए वीमर पुरस्कार" जीता।

सिस्टर स्टेला मतूतीना स्थानीय लोगों के अधिकार और हक के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के अद्वितीय सहयोग के कारण प्रसिद्ध हुई, यद्यपि उन्हें लगातार धमकियों का सामना करना पड़ा। खनन् विरोध के प्रति उनका यह प्रयास फिलीपीन्स के मीदानओं प्रान्त को प्रकाश में लाता है जहाँ, ग़रीबों, किसानों और आदिवासियों की हक की लड़ाई में मानव अधिकार कार्यकर्ताओं को धमकी, प्रताड़ना और जान की जोखिम का सामना करना पड़ता है।

अपनी पहचान से अधिक, उन्होंने इस खिताब को स्वत्रंतता और पर्यावरण की रक्षा हेतु लोगों का सामूहिक त्याग बतलाया है।

ज्ञात हो कि सिस्टर मतूतीना मीदानओ प्रांत के एक गरीब परिवार से आती हैं। उनका कहना है कि उनका हृदय हमेशा गरीबों और शोषण के शिकार लोगों के लिए है। उनका जीवन सदैव उनके लिए समर्पित है।

मातूतीना, उन खनन् कम्पनियों के विरूद एक ऊँची आवाज है जो गरीब किसानों की खेती योग्य भूमि को हड़पने की कोशिश करते हैं।

अपने इस अभियान के कारण 2012 में फिलीपीन्स सेना ने उन पर “ठगी नन” होने का अभियोग लगाया और कहा कि वह सम्यवादी गुरिल्ला सेना की अंग हैं। इस साल के शुरू में भी उनके ऊपर, कुछ मानव अधिकार कार्यकर्ताओं और कुछ कलीसियाई अगुवों पर यह आरोप लगाया कि वे अगवा, मानव तस्करी और स्थानीय विस्थापित लोगों को बंदी बना कर रखें हुए हैं।

हम आप को बता दें कि सन् 1995 से वीमर आवर्ड उन्हें दिया जाता है जो स्वत्रंतता और समानता, नरसंहार के रोक, अभिव्यक्ति की स्वत्रंतता और अल्पसंख्यकों के राजनीतिक, जातीय, धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों के सम्मान और संरक्षण जैसे कामों में लगे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.