2015-08-10 16:25:00

परमाणु बम हमले की 70 वीं वर्षगाँठ पर संत पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 10 अगस्त 2015 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने जापान के हिरोसिमा और नागासाकी में परमाणु बम हमले की 70 वीं वर्षगाँठ की याद कर, इसे प्रभावित लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की तथा शांति स्थापना हेतु प्रार्थना की अपील की।

रविवार 9 अगस्त को देवदूत प्रार्थना के पश्चात् संत पापा ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित हज़ारों तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया।

उन्होंने कहा, ″70 वर्षों पूर्व 6 से 9 अगस्त सन् 1945 ई. को हिरोसिमा और नगासाकी में परमाणु बम धमाका हुआ था। उस महा विनाशकारी घटना का प्रभाव कई वर्ष बीत जाने के बाद, अब भी लोगों में आतंक और घृणा उत्पन्न करता है।″

उन्होंने कहा कि यह आक्रमण विज्ञान एवं तकनीकी प्रगति के ग़लत प्रयोग के कारण मानव के स्थायी विनाशकारी शक्ति का प्रतीक बन गया है एवं समस्त मानव जाति को चेतावनी दे रहा है कि वह युद्ध को हमेशा के लिए त्याग दे तथा परमाणु हथियारों एवं व्यापक विध्वंस पर रोक लगाये।

उन्होंने विश्वासियों से प्रार्थना की अपील करते हुए कहा कि यह दुःखद याद हमें प्रार्थना करने एवं शांति स्थापना हेतु प्रयास करने की अपील कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वास तभी प्रस्फुटित होता है जब हम अपने हृदय को ईश्वर के प्रेम के लिए खुलते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.