2015-08-10 16:46:00

आकाक्षाओं के बिना युवा सामान्य जीवन से संतुष्ट न रहें


वाटिकन सिटी, सोमवार, 10 अगस्त 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने इटली के आविला में आयोजित यूरोपीय युवा सम्मेलन के प्रतिभागियों का अभिवादन किया तथा उन्हें विश्वास में बढ़ने एवं येसु की संत तेरेसा की शिक्षा एवं उनके उदाहरणों पर चलते हुए कलीसिया के प्रति प्रेम का साक्ष्य प्रस्तुत करने की सलाह दी।

वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने सोमवार 10 अगस्त को संत पापा फ्राँसिस की ओर से एक पत्र प्रेषित कर सम्मेलन में भाग ले रहे सभी युवाओं को शुभकामनाएँ अर्पित की तथा लिखा, ″संत तेरेसा की अभिव्यक्ति″ ‘कठिन समय में ईश्वर के दृढ़ मित्र’ में जब युवाओं को इंगित किया जाए तो उनकी सच्चाई, अच्छाई और सुंदरता की चाह में एक खास प्रतिध्वनि है। यही कारण है कि संत पापा उन्हें प्रोत्साहन देना चाहते हैं कि वे आकाक्षाओं के बिना सामान्य जीवन से संतुष्ट न रहें किन्तु ख्रीस्त के साथ गहन मित्रता में बढ़ें तथा बप्तिस्मा में प्राप्त कृपा को अपने में विकसित होने दें जो हमें ख्रीस्त के प्रेम को अपने भाई बहनों के बीच लाने को प्रोत्साहन प्रदान करता है।″

उन्होंने कहा कि कलीसिया तथा भाई बहनों के प्रेम में बढ़ने की आवश्यकता की याद करते हुए संत पापा प्रार्थना करने का आग्रह करते हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.