2015-08-10 16:37:00

‘सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस’ की घोषणा


वाटिकन सिटी, सोमवार, 10 अगस्त 2015 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 1 सितम्बर को ‘सृष्टि की देखभाल हेतु प्रार्थना विश्व दिवस’ घोषित किया है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार 6 अगस्त को, न्याय एवं शांति के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन एवं ख्रीस्तीय एकता वर्धक परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कर्ट कोच को, पत्र प्रेषित कर संत पापा ने इस बात की जानकारी दी तथा उन्हें धर्माध्यक्षों एवं विभिन्न संस्थाओं को सूचित करने की जिम्मेदारी प्रदान की।  

उन्होंने लिखा, ″मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि मैंने काथलिक कलीसिया में ‘सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस’ घोषित करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरूआत इसी साल की जायेगी तथा ऑथोडॉक्स कलीसिया की तरह 1 सितम्बर को मनायी जायेगी।″

उन्होंने कहा कि एक ख्रीस्तीय के रूप में हम मानव द्वारा झेल रहे पर्यावरण संकट से उबरने हेतु अपना योगदान देना चाहते हैं। संत पापा ने कहा कि सृष्टि की देखभाल हेतु हमारा उत्साह इस कारण बढ़ है क्योंकि हम येसु ख्रीस्त में विश्वास करते हैं जो ईश्वर के शब्द हैं तथा जिन्होंने हमारे लिए शरीर धारण किया। वे शरीर एवं प्रकृति अथवा दुनिया की वास्तविकताओं से अलग नहीं किन्तु उन सब वस्तुओं के साथ रहे जो हमारे चारों ओर विद्यमान हैं अतः ईश्वर की सृष्टि की रक्षा के प्रति हमारी बुलाहट को जीना, जीवन के मूल्य के लिए एक आवश्यक तत्व है जिसके लिए एक ख्रीस्तीय के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

संत पापा ने सृष्टि की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस का उद्देश्य बतलाते हुए कहा कि यह प्रत्येक वर्ष सभी विश्वासियों तथा विश्वासी समुदायों को सृष्टि की देखभाल के प्रति अपनी बुलाहट के नवीनीकरण हेतु महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। यह हमें ईश्वर को उनके महान कार्यों के लिए धन्यवाद देने, सृष्टि की रक्षा हेतु उनकी मदद के लिए प्रार्थना करने तथा जिस दुनिया में हम रहते हैं उसके प्रति किये गये पापों के प्रायश्चित्त का अवसर प्रदान करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.