2015-08-08 12:09:00

वाटिकन सिटीः अब्दकोश ले जाता है वाटिकन दीवारों के भीतर


वाटिकन सिटी, शनिवार, 8 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): एक बृहत कोश में वाटिकन के कार्यालयों एवं विभागों का इतिहास उपलब्ध है।

जुलाई माह में "परमधर्मपीठ की गतिविधियाँ" शीर्षक के अन्तर्गत प्रकाशित 2014 का संस्करण 1,600 पृष्ठों का है जिसमें परमधर्मपीठ एवं वाटिकन राज्य के विभिन्न कार्यालयों एवं विभागों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। इन रिपोर्टों के पाठ से वाटिकन के दीवारों के भीतर की गतिविधियों से परिचित हुआ जा सकता है।

"परमधर्मपीठ की गतिविधियाँ" शीर्षक से प्रकाशित अब्द-कोश के अनुसार,परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण ने साल 2014 के दौरान 58 प्रभु सेवकों की सन्त घोषणा प्रकरण का अध्ययन किया। 

सन् 2013-2014 अकादमी वर्ष के दौरान, 54 राष्ट्रों के 1,086 विद्धानों को वाटिकन के गुप्त अभिलेखागार में अध्ययन एवं अनुसन्धान की अनुमति दी गई।

वाटिकन के सुरक्षा अधिकारियों एवं नागर सुरक्षा सेवाओं में 194 व्यक्ति नौकरीरत हैं जो सबके सब लोकधर्मी काथलिक हैं।

611 व्यक्तियों के पास वाटिकन की नागरिकता है जिनमें 78 कर्डिनल हैं तथा 108 परमधर्मपीठीय स्विज़गार्ड शामिल हैं।

2014 में लगभग 500 पत्रकार वाटिकन में कार्यरत थे तथा 4,126 अन्य मीडिया विशेषज्ञों को वाटिकन प्रेस के अनुमति पास दिये गये थे, विशेष रूप से, दो सन्त पापाओं की सन्त घोषणा के अवसर पर।

परमधर्मपीठीय विश्वास और धर्मसिद्धान्त धर्मसंघ ने, धर्मसिद्धान्त और ईशशास्त्र विषय पर, विश्व भर में कलीसिया की सेवा के लिये लगभग 3000 व्यक्तियों की नियुक्तियों को अनुमोदन दिया था जबकि 40 व्यक्तियों की यह अनुमोदन नहीं मिल सका था।

इसके अतिरिक्त, परमधर्मपीठीय विश्वास और धर्मसिद्धान्त धर्मसंघ ने, सन् 2014 में 38 पुरोहितों एवं धर्माध्यक्षों को उनकी याजकीय अवस्था से अलग कर दिया था। इनमें अधिकांश को यौन दुराचार का दोषी पाया गया था।

2014 के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस की कल्याणकारी संस्था "कोर ओनुम" ने आपातकालीन स्थितियों एवं प्राकृतिक प्रकोपों के शिकार लोगों के लिये 612,000 अमरीकी डॉलर प्रदान किये तथा मानव उत्थान एवं विकास योजनाओं के लिये 16 लाख अमरीकी डॉलर प्रदान किये।

इसी वर्ष के दौरान सन्त पापा ने विश्व में लातीनी रीति के चार नये धर्मप्रान्तों की रचना की तथा 174  धर्माध्यक्षों की नियुक्ति की। 

विश्व के विभिन्न भागों में काथलिक स्कूलों एवं महाविद्यालयों और साथ ही छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई। काथलिक कलीसिया विश्व में 210,000 शैक्षणिक संस्थानों का संचालन करती है जिनमें पाँच करोड़ अस्सी लाख छात्र शिक्षा पा रहे हैं।

2014-2015 अकादमिक वर्ष के दौरान ख्रीस्तीयों के बीच एकता हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति ने पूर्वी रीति के 45 ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीय विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की। जबकि परमधर्मपीठीय अन्तरधर्म-सम्वाद परिषद ने नाईजिरिया एवं कज़ाकस्तान में दो मुसलमान छात्रों को तथा म्यानमार में बौद्ध धर्म के एक छात्र को छात्रवृत्ति प्रदान की।

सन् 2014 के दौरान सन्त पापा की अँग्रेज़ी एवं स्पानी भाषा में की गई ट्वीट्स लगभग 20,000 बार फिर से ट्वीट की गई।

इसी वर्ष के दौरान वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में 282 बच्चों को तथा वाटिकन स्थित सन्त अन्ना गिरजाघर में 183 बच्चों ने बपतिस्मा संस्कार प्रदान किया गया था।     








All the contents on this site are copyrighted ©.