2015-08-08 11:49:00

बांग्लादेशः एक और ब्लॉगर की हत्या


बांग्लादेश, शनिवार, 8 अगस्त 2015(ऊका समाचार): बांग्लादेश में एक और ब्लॉगर की हत्या कर दी गई है। एक कार्यकर्ता समूह और पुलिस के अनुसार, 07 अगस्त को, ढाका में, छुरों तथा अन्य हथियारों से लैस एक गिरोह ने एक और धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की हत्या कर दी। इस वर्ष की शुरुआत के बाद से बांगलादेश में यह इस प्रकार की चौथी हत्या है। 

बांग्लादेश ब्लॉगर और कार्यकर्ता नेटवर्क के अनुसार, अपने ब्लॉग्स में निलोय नील नाम प्रयुक्त करनेवाले निलोय चक्रबर्ती की हत्या उनके निवास पर कर दी गई थी।

नेटवर्क के अध्यक्ष इमरान एच. सरकार ने बताया कि हत्यारे ब्लॉगर के पाँचवी मंज़िल स्थित मकान में पहुंचे तथा उनके दोस्तों को अलग कर उन्होंने उनकी निर्मम हत्या कर डाली। उनके अनुसार बहुत समय से निलोय कट्टरपंथी इस्लामी उग्रवादियों के सूचीबद्ध लक्ष्य थे। 

इस्लामी उग्रवादियों के आक्रमण से बच निकले एक अन्य धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर आसिफ़ मोईद्दीन ने एएफपी समाचार से कहा, "निलोय एक "मुक्त चिन्तक" थे तथा उनके लेख कई साईट्स पर पढ़े जा सकते थे।"

उन्होंने बताया कि निलोय धार्मिक कट्टरवाद के विरुद्ध थे तथा उन्होंने इस्लामी, हिन्दू तथा बौद्ध कट्टरपंथ के विरुद्ध कई बार लिखा था।

ग़ौरतलब है कि फरवरी माह में विज्ञान लेखक अविजीत रॉय तथा मार्च माह में वाशिकुर रहमान  की ढाका में इस्लामी चरमपंथियों ने हत्या कर दी थी। मई माह में बांग्लादेश के सिलहट नगर में 33 वर्षीय ब्लॉगर अनन्त बिजोय दास को मार डाला गया था।  








All the contents on this site are copyrighted ©.