2015-08-07 12:23:00

वाटिकन सिटीः अन्यों के सम्मान द्वारा संघर्षों को समाप्त करने का आग्रह


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 7 अगस्त 2015 (सेदोक): विश्व यूखारिस्तीय युवा आन्दोलन के सदस्यों ने शुक्रवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्रांसिस का साक्षात्कार कर उनके साथ विचारों का आदान प्रदान किया।

वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन में लगभग 2000 युवाओं ने सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए 06 युवाओं ने साक्ष्य प्रस्तुत किये। उन्होंने अपनी अपनी जीवन स्थिति से सन्त पापा को अवगत कराया तथा उनसे प्रश्न भी किये। इनमें इटली सहित आर्जेनटीना, ब्राज़ील, अमरीका, यू.के. तथा एशिया के युवा शामिल थे।

एशिया की ओर से इन्डोनेशिया के युवा प्रतिनिधि ग्रेगोरियुस हानसेल ने साक्ष्य प्रस्तुत किया। उन्होंने सन्त पापा से कहा, "संस्कृति, धर्म तथा जातियों की दृष्टि से इन्डोनेशिया विविधताओं से भरा देश है। यहाँ काथलिक धर्मानुयायी अल्पसंख्यक हैं तथा दुर्भाग्यवश, हमारी शांति ख़तरे में पड़ी है, प्रायः राजनैतिक कारणों से। इस प्रकार के बहुजातीय एवं विविध पर्यावरण वाले समाज में निवास करने वाले काथलिक युवाओं के लिये सन्त पापा फ्राँसिस की क्या आशा है?

इसके उत्तर में सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि बहुजातीय एवं बहुसांस्कृतिक परिस्थितियों में संघर्ष का होना स्वाभाविक है, महत्वपूर्ण है संघर्ष का समाधान ढूँढ़ना। उन्होंने कहा कि विविध समाज में हर व्यक्ति की विविधता, भिन्नता और पहचान का सम्मान करते हुए एकता की खोज की जाना अनिवार्य है इसी से हम परिपक्व होंगे तथा विकास एवं जनकल्याण की ओर अग्रसर हो सकेंगे। वार्ताओं द्वारा सभी समस्याओं का हल ढूँढ़ने का सन्त पापा ने युवाओं को परामर्श दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.