2015-08-07 12:16:00

लेबनानः संविधान के सम्मान एवं राष्ट्रपति की नियुक्ति का आह्वान


लेबनान, शुक्रवार, 7 अगस्त 2015 एशियान्यूज़): लेबनान में मारोनी रीति के काथलिक धर्माध्यक्षों ने राजनीतिज्ञों एवं विधिनिर्माताओं का आह्वान किया है कि वे राष्ट्र के संविधान का सम्मान करें तथा प्रजातांत्रिक रूप से राष्ट्रपति की नियुक्ति करें।

राष्ट्र की विभिन्न पार्टियों एवं नेताओं से धर्माध्यक्षों ने अपील की कि वे राष्ट्र के हित के लिये अपने स्वार्थों का परित्याग करें तथा राष्ट्रपति पद के लिये अपने अभ्यर्थियों के नाम घोषित करें।

एक प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि इतने अधिक समय से राष्ट्रपति पद का रिक्त रहना देश के लिये अच्छा संकेत नहीं है क्योंकि यह गणतंत्र को पतन तक ले जा सकता है।

लेबनान में एक वर्ष से अधिक समय से राष्ट्रपति पद खाली है। मई 2014 से लेबनान की संसद ने कई बार बैठकें की हैं तथा राष्ट्रपति की नियुक्ति का प्रयास किया है किन्तु आवश्यक कोरम तक नहीं पहुँचा जा सका है।

धर्माध्यक्षों ने अपनी अपील में लिखाः "इस स्थिति से उत्पन्न राजनैतिक गतिहीनता तथा आर्थिक संकट हम सबको राष्ट्रीय हित एवं राष्ट्रीय एकता को प्राथमिकता देने हेतु बाध्य करता है।" उन्होंने लिखा कि जबकि लेबनान राजनैतिक संकट से नहीं उभरेगा तब तक उसकी एकता ख़तरे में पड़ी रहेगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.