2015-08-06 12:03:00

भोपालः ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 27 की मौत


भोपाल, गुरुवार, 6 अगस्त 2015 (ऊका समाचार): मध्यप्रदेश में दो रेलगाड़ियों के पटरी से उतर जाने से हुई दुर्घटना में कम से कम 27 लोग मारे गये हैं तथा कई घायल हो गये हैं।

मध्य प्रदेश के हरदा के पास उफान भर रही माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए वाराणसी जानेवाली कामायनी एक्सप्रेस और मुम्बई जानेवाली जनता एक्सप्रेस मंगलवार देर रात पटरी से उतर गई थीं। दुर्घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 160 किलो मीटर दूर हुई।

मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज चौहान ने इस बात की पुष्टि की है कि हरदा के पास हुई उक्त रेल दुर्घटना में 27 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है तथा कई लोग घायल हो गये हैं जिन्हें अस्पताल पहुँचा दिया गया है। लगभग 300 यात्रियों को बचा लिया गया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हालांकि दो ट्रेनें पटरी पर से उतर गई थी किन्तु कोई कोच पानी नहीं गिरा हैं।

रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना के अनुसार, 'पटरियों पर पानी था और पुल डूबा हुआ था। इस वजह से कामायनी एक्सप्रेस के आखिरी डिब्बे मंगलवार रात 11 बजकर बीस मिनट पर पटरी से उतर गए। इसके लगभग 15 मिनट बाद उसी समय दूसरी पटरी पर मुम्बई जानेवाली जनता एक्सप्रेस का इंजन और डिब्बे भी पटरी से उतर गए। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कामायनी एक्सप्रेस का इंजन और 6 कोच जबकि जनता एक्सप्रेस के 4 कोच पटरी से उतरे थे। प्रवक्ता के अनुसार, इस दुर्घटना से मुंबई-इटारसी जानेवाली लगभग 35 रेलगाड़ियाँ प्रभावित हुई हैं।

प्रधान मंत्री मोदी ने मृतकों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन कर कहा है कि वे लोगों की मृत्यु से बहुत दुःखी हैं।

रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना की जाँचपड़ताल का आदेश दे दिया है तथा प्रभावित परिवारों की क्षतिपूर्ति का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश की वजह से नदी का पानी पुल के ऊपर चढ़ गया था जिससे दुर्घटना हुई।  








All the contents on this site are copyrighted ©.