2015-08-03 10:50:00

वाटिकन सिटीः अवीला की सन्त तेरेसा सत्य का स्रोत, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, सोमवार, 3 अगस्त 2015 (सेदोक): स्पेन के अवीला शहर में इन दिनों जारी अन्तर-विश्वविद्यालयीन सम्मेलन को एक सन्देश प्रेषित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि अवीला की सन्त तेरेसा सत्य की स्रोत हैं। 

अवीला के काथलिक विश्वविद्यालयों के सहयोग से "सान्ता तेरेसा द् हेसुस दे अवीला" काथलिक विश्वविद्यालय द्वारा अवीला की सन्त तेरेसा पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने सन्त पापा की ओर से बधाईयाँ देकर सन्देश प्रेषित किया।

सम्मेलन अवीला शहर में आयोजित किया गया है जहाँ 500 वर्ष पूर्व तेरेसा का जन्म हुआ था। इसका शीर्षक हैः "जीवन की शिक्षिका, अवीला की सन्त तेरेसा"।

सम्मेलन का उद्देश्य अकादमी एवं विश्वविद्यालयीन जगत को अवीला की महान रहस्यवादी सन्त तेरेसा के जीवन के निकट लाना है तथा वर्तमान काल में सन्त तेरेसा के लेखों एवं प्रबन्धों की सामयिकता को दर्शाना है।

सम्मेलन के आयोजकों ने एक वकतव्य जारी कर कहा है कि वे "अवीला की सन्त तेरेसा की आध्यात्मिकता पर लोगों में समझदारी उत्पन्न करना चाहते हैं तथा भावी पीढ़ियों के लिये सन्त तेरेसा को आदर्श रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं।"

अपने सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने अवीला की सन्त तेरेसा को "प्रार्थना की गुरु एवं शिक्षिका" की संज्ञा प्रदान की। उन्होंने सम्मेलन के प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे सन्त तेरेसा के चिन्तनों का अध्ययन करें जो यथार्थ विज्ञान एवं जीवन के आधारभूत मूल्यों का स्रोत हैं।

सम्मेलन में स्पेन के शिक्षाविदों सहित विश्व के लगभग 3000  विश्वविद्यालयीन विद्धान भाग ले रहे हैं।             

 

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.