2015-07-31 17:11:00

बाईबल लिखें, बाईबल जानें


भोपालःशुक्रवार 31 जुलाई 2015, (उकान न्युज़)  मध्य प्रदेश के भोपाल महाधर्मप्रान्त में सभी पल्लियों और सह-पल्लियों के ख्रीस्तीयों ने बाईबल लिखने के एक अनोखे कार्यक्रम में भाग लिया।

इस कार्यक्रम का अयोजन बाईबल मित्र समिति, ने संत जोसेफ को. एडुकेशन स्कूल भोपाल, सरभेट हाई स्केनडरी स्कूल होशंगाबाद, सेंट जोसेफ स्कूल पिपरिया और पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आष्टा में किया। ज्ञात हो कि बाईबल मित्र समिति भोपाल महाधर्मप्रान्त में पुरोहितों, धर्म-बहनों और लोकधर्मियों का एक समुदाय है।


इस अनोखे कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रतिभागी को हिन्दी बाईबल की एक प्रति के अलावा कलम और कागज दिया गया और बाईबल के 1334 अध्यायों में से एक अध्याय को अपने शब्दों में लिखने को कहा गया। प्रतिभागियों द्वारा अपने शब्दों में लिखे गये बाईबल के इन अंशों को संग्रहित कर महाधर्मप्रान्त में सुरक्षित रखा जायेगा। अपने शब्दों में लिखित बाईबल के इन अध्यायों को वेबसाईट में भी अपलोड किया जायेगा।

बाईबल मित्र समिति के अध्यक्ष फादर सुमन कुमार तिर्की ने बतलाया "इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य विश्वासियों में बाईबल के प्रति जगरूकता उत्पन्न करना और बाईबल ज्ञान में पुख्ता होना है"।








All the contents on this site are copyrighted ©.