2015-07-27 12:40:00

वाटिकन सिटीः सिरिया में अपहृत पुरोहितों एवं धर्माध्यक्षों की रिहाई की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार, 27 जुलाई 2015 (सेदोक): सन्त पापा प्राँसिस ने सिरिया में दो वर्ष पूर्व अपहृत येसुधर्मसमाजी पुरोहित फादर पाओलो दाल ओलियो सहित बन्धक बनाये गये सभी पुरोहितों एवं धर्माध्यक्षों की रिहाई की अपील की है।

विगत 30 वर्षों से सिरिया में सेवारत इताली काथलिक पुरोहित फादर पाओलो दाल ओलियो, 29 जुलाई, सन् 2013 को, राक्का शहर से लापता हो गये थे। उन्होंने सिरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के विरुद्ध उठी क्रान्ति को समर्थन दिया था। मध्यपूर्व एवं यूरोप में फादर दाल ओलियो को उनकी अन्तरधार्मिक सम्वाद पहलों के लिये जाना जाता था। चार वर्षों पूर्व जब सिरिया में युद्ध शुरु हुआ था तब उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिये देश का परित्याग करने से इन्कार कर दिया था।

रविवार को, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए, सन्त पापा फ्राँसिस ने फादर दाल ओलियो को रिहा करने की ज़ोरदार अपील की। उन्होंने कहा कि दो वर्ष पूर्व फादर दाल ओलियो का अपहरण कर लिया गया था जिसके बाद से उनका कोई अता- पता नहीं है।

फादर दाल ओलियो के अपहरण से कुछ ही माहों पूर्व अलेप्पे में दो ऑरथोडोक्स महाधर्माध्यक्षों का भी अपहरण कर लिया गया था। फादर दाल ओलियो सहित इन महाधर्माध्यक्षों की रिहाई का  सन्त पापा ने आग्रह किया तथा स्थानीय एवं अन्तरराष्ट्रीय अधिकारियों से इन बन्धकों की रिहाई के लिये नवीकृत संकल्प का अनुरोध किया ताकि "हमारे ये भाई पुनः स्वतंत्रता में जीवन यापन कर सकें।"   

ग़ौरतलब है कि चार वर्षों पूर्व सिरिया में लड़ाई शुरु हुई थी जिसमें कम से कम ढाई लाख लोग मारे गये हैं। लाखों लोगों ने अन्यत्र पलायन कर लिया है तथा अनेक लोगों का अपहरण कर लिया गया है और अनेक अन्य लापता हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.