2015-07-25 12:21:00

वाटिकन सिटीः कार्डिनल बाऊम का निधन


वाटिकन सिटी, शनिवार, 25 जुलाई सन् 2015 (सेदोक): वाशिंगटन के सेवानिवृत्त काथलिक महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विलियम वेकफील्ड बाऊम का निधन गुरुवार को हो गया। वे 88 वर्ष के थे तथा विगत कुछ समय से बीमार थे।   

वाशिंगटन महाधर्मप्रान्त ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कार्डिनल बाऊम के निधन की सूचना दी तथा बताया कि सन् 1973 ई. से सन् 1980 तक कार्डिनल बाऊम वाशिंगटन के महाधर्माध्यक्ष थे। विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि कार्डिनल बाऊम वाशिंगटन के तीसरे महाधर्माध्यक्ष थे तथा दीर्घकाल तक कार्डिनल पद पर बने रहनेवाले अमरीका के इतिहास में पहले कार्डिनल थे।

वाशिंगटन के महाधर्माध्यक्ष रहते हुए कार्डिनल बाऊम ने अमरीकी काथलिक विश्वविद्यालय के कुलपति रूप में भी अपनी सेवाएँ अर्पित की थी। 

कार्डिनल विलियम वेकफील्ड बाऊम का जन्म 21 नवम्बर सन् 1926 ई. को अमरीका के टेक्सास राज्य स्थित डालास में हुआ था। छोटी आयु में ही वे मिस्सोरी राज्य के कानसास सिटी चले गये थे जहाँ उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई।

13 वर्ष की आयु में बाऊम, कानसास सिटी स्थित, सेन्ट जॉन्स लघु गुरुकुल में भर्ती हो गये थे। सेन्ट लूईस के केनरिक गुरुकुल में उन्होंने दर्शन एवं ईशशास्त्र की पढ़ाई पूरी की और 12 मई 1951 ई. को पुरोहित अभिषिक्त किये गये। पुरोहिताभिषेक के उपरान्त लगभग बीस वर्षों तक आपने पल्ली पुरोहित तथा ईशशास्त्र एवं कलीसियाई इतिहास विषयों के प्राध्यापक रूप में अपनी प्रेरिताई का निर्वाह किया। सन् 1970 में आप धर्माध्यक्ष तथा सन् 1973 में महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। सन् 1976 में सन्त पापा पौल षष्टम ने आपको कलीसिया के राजकुमार की पदवी से सम्मानित करते हुए कार्डिनल नियुक्त किया था।    

कार्डिनल नियुक्त किये जाने के उपरान्त कार्डिनल बाऊम ने वाटिकन स्थित काथलिक शिक्षा सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष तथा परमधर्मपीठीय प्रेरितिक धर्मदण्डविभाग के प्रधान दण्डाकारी रूप में भी सेवाएँ अर्पित की थी। 

कार्डिनल विलियम वेकफील्ड बाऊम के निधन के साथ ही काथलिक कलीसिया में कार्डिनलों की संख्या 220 हो गई है जिनमें  से 100 कार्डिनल अस्सी वर्ष की आयु पार कर लेने के कारण भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान नहीं कर पायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.