2015-07-24 12:42:00

वाटिकन सिटीः इंग्लैण्ड तथा वेल्स में "जीवन को समर्पित दिवस" को सन्त पापा ने दिया समर्थन


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 जुलाई 2015(सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, रविवार 26 जुलाई को इंगलैण्ड तथा वेल्स में मनाये जानेवाले "जीवन को समर्पित दिवस" को समर्थन देते हुए एक सन्देश प्रेषित किया है।

इंग्लैण्ड तथा वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षों ने काथलिक धर्मानुयायियों से आग्रह किया है वे रविवार का दिन मानव जीवन की सुरक्षा हेतु प्रार्थना को समर्पित रखें तथा हर क्षण एवं हर अवस्था में जीवन के अर्थ तथा इसके मूल्य के प्रति चेतना जाग्रत करने हेतु विभिन्न पल्लियों में आयोजित कार्यक्रमों में शरीक होवें।  

"जीवन को समर्पित दिवस" के लिये सन्त पापा फ्राँसिस का सन्देश इंगलैण्ड तथा वेल्स में परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो मेन्नीनी द्वारा धर्माध्यक्ष जॉन शेरिंगटन के सिपुर्द किया गया जो इस विशिष्ट दिवस के आयोजक हैं।

"जीवन को समर्पित दिवस" 2015 जीवन की रक्षा सम्बन्धी काथलिक कलीसिया की धर्मशिक्षा पर आधारित है तथा इसमें गर्भ के आरम्भिक क्षण से लेकर मृत्यु तक मानव जीवन के सम्मान एवं उसकी रक्षा का आग्रह किया गया है। विशेष रूप से, जीवन के अन्तिम वर्षों में जब व्यक्ति प्रायः बीमार हो जाता है उन दिनों में उसे उचित देखभाल एवं चिकित्सा प्रदान करने का भी अनुरोध किया गया है।

इस सन्दर्भ में वाटिकन रेडियो से बातचीत में धर्माध्यक्ष शेरिंगटन ने कहा, "काथलिक धर्मानुयायी जीवन का आनन्द उठाते तथा उसे ईश प्रदत्त वरदान मानते हैं। तथापि, उन्होंने कहा, "बहुत बार ऐसा होता है कि बीमार व्यक्ति को हम बोझ मानने लगते हैं तथा उसे उपयुक्त चिकित्सा नहीं प्रदान करते हैं। ये दलीलें भी दी जाती है कि अब चिकित्सा या दवाई देने का लाभ नहीं तो इसे नहीं दिया जाये। जबकि यह सोच बिलकुल ग़लत है तथा बीमार अथवा वृद्ध व्यक्ति की प्रतिष्ठा और मर्यादा का अतिक्रमण है।"

उन्होंने कहा, "ये प्रश्न किये जाना चाहिये कि क्या हमारे निर्णय जीवन के प्रति हमारे प्रेम को  दर्शाते हैं अथवा नहीं? हमारे निर्णय प्राकृतिक मृत्यु को स्वीकार करते हैं या नहीं?     








All the contents on this site are copyrighted ©.