2015-07-24 13:34:00

काथलिक पुरोहित को आयरलैंड में डकैतों ने मार-पीट की


लावॉइस, शुक्रवार, 24 जुलाई 2015 (ऊकान): भारत के काथलिक पुरोहित दोमनिक सावियो को आयरलैंड के लावॉइस में डकैतों ने मार-पीट किया।

दो सप्ताह पूर्व आयरलैंड पहुँचे फादर को 18 जुलाई को, पुरोहितों के आवास में प्रवेश कर डकैतों ने चाकू से मारने की कोशिश की किन्तु फादर किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे।

फादर दोमनिक सावियो ने कहा, ″उनका यह वीभत्स अनुभव उन्हें आयरलैंड के लोगों की छवि को नहीं बदलेगा।″

उन्होंने कहा, ″मैं आयरलैंड को पसंद करता हूँ यहाँ के लोग मेरे प्रति बहुत मिलनसार हैं मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरी प्रेरिताई यहाँ जारी रहेगी।″

फादर इन दिनों रोम एवं आयरलैंड दोनों ही जगहों में उनकी पढ़ाई कर रहे हैं।

फादर सावियो पोर्टलावॉइस में उन दो स्थानीय पुरोहितों की प्रेरिताई कार्यों में मदद कर रहे हैं जो अपनी पल्ली वासियों के साथ लूर्द की माता मरिया तीर्थ यात्रा पर गये हैं। अनुमान किया जा रहा है कि डकैतों ने पल्ली को रिक्त समझ कर चोरी करने के मकसद से पल्ली परिसर में घुसने का प्रयास किया होगा।

ऊका समाचार के अनुसार करीब 11.30 बजे जब फादर सावियो ने द्वार खोला तब डाकूओं ने उसे ढकेल कर अंदर कर दिया तथा चाकू का भय दिखा कर सामान लूट लिया।

मोन्सिन्योर जॉन बेरन ने कहा कि घटना सचमुच चौंकानेवाली है तथा इसके कारण युवा पुरोहित पूरी तरह आतंकित हो गये हैं।

उन्होंने कहा कि यह निश्चय ही डरावनी घटना है किन्तु पोर्टलावॉइस का समुदाय फादर सावियो को पूर्ण समर्थन देती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.