2015-07-21 12:28:00

लिबिया, सिर्तेः इस्लामिक स्टेट दल ने तीन ख्रीस्तीय श्रमिकों का किया अपहरण


लिबिया, सिर्ते, मंगलवार, 21 जुलाई 2015 (एशियान्यूज़): लिबिया के पूर्वी क्षेत्र स्थित सिर्ते के निकट इस्लामिक स्टेट आईएस दल ने मिस्र, नाईजिरिया तथा घाना के तीन ख्रीस्तीय श्रमिकों का अपहरण कर लिया है।

इस्लामिक स्टेट ने अपहरण की सूचना उक्त तीन ख्रीस्तीय श्रमिकों की पासपोर्ट तस्वीरों सहित सोशल मीडिया पर प्रकाशित की। 

सिर्ते शहर के निकटवर्ती नौफ्लिया से इन तीन ख्रीस्तीयों का अपहरण कर लिया गया था। तोब्रूक में अन्तरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकारी सूत्रों ने अपहरण की पुष्टि की है।

इस बीच, कुछ ही दिन पहले पश्चिमी लिबिया के ज़ुवारा में एनी तेल एवं गैस कम्पनी में नौकरीरत चार इताली नागरिकों का अपहरण कर लिया गया था।

लिबिया में, इस्लामिक स्टेट द्वारा ख्रीस्तीय एवं विदेशी नागरिकों के अपहरण की यह पहली घटनाएँ नहीं हैं। इससे पूर्व 19 अप्रैल को आई एस ने एक विडियो जारी कर इथियोपियाई कलीसिया के 30 ख्रीस्तानुयायियों को शत्रु निरूपित कर उनके कत्लेआम को दर्शाया था। इनमें से 12 का सिर धड से अलग कर हत्या कर दी गई थी जबकि 16 को गोली मार दी गई थी। इसी प्रकार के भयावह दृश्य फरवरी महीने में भी सामने आये थे जब मिस्र की कॉप्टिक कलीसिया के 21 व्यक्तियों की हत्या को दर्शाया गया था।

ग़ौरतलब है कि सन् 2011 में कर्नल मुआम्मार गद्दाफ़ी के पतन के बाद से लिबिया में दुर्व्यवस्था का बोलबाला है जिसने इस्लामिक स्टेट जैसे चरमपंथी एवं हिंसक दलों के उभाड़ को प्रश्रय दिया है।    








All the contents on this site are copyrighted ©.