2015-07-20 16:31:00

वाटिकन सिटी और बाम्बीनो जीसू के बीच हेलीपैड के लिये समझौता


वाटिकन सिटी, सोमवार 20 जुलाई, 2015 (वीआर, अंग्रेज़ी) वाटिकन सिटी की प्रशासक और रोम में अवस्थित बच्चों के अस्पताल बम्बीनो जीसु के बीच शुक्रवार 18 जुलाई को एक समझौता हुआ है जिसके तहत् अस्पताल के अधिकारियों को वाटिकन सिटी के हेलीपैड के इस्तेमाल अनुमति मिल गयी है।

अस्पताल अधिकारियों और वाटिकन सिटी के बीच के इस समझौते से बम्बीना जीसु अस्पताल के अधिकारी वाटिकन गार्डेन में अवस्थित हेलीपैड का प्रयोग बीमारों को ले जाने –ले आने तथा अस्पताल के ज़रूरी सामानों को लाने तथा ले जाने के लिये कर सकेंगे।

संत पापा को अस्पताल और वाटिकन अधिकारियों के बीच हुए समझौते के बारे में खुशी ज़ाहिर की है । उनका मानना है कि इससे बीमार और ज़रूरतमंदों बच्चों को आसानी से लाया और लिया जा सकता था।

बम्बीनो जीसु के अध्यक्ष मरियेल्ला एनोन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, " हम ‘होली सी’ वाटिकन परमधर्मपीठीय आसन, वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट तथा वाटिकन प्रशासक के प्रति कृतज्ञ है जिन्होंने बच्चों को सुविधा देते के लिये ऐसे महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते से पूरे इटली के बीमार बच्चों को एक विशेष सुविधा प्राप्त हो गयी है। "

 








All the contents on this site are copyrighted ©.