2015-07-17 20:38:00

ज्वालामुखी राख से इंडोनेशियाई एयरपोर्ट बंद________________________________________


इंडोनेशिया में दो ज्वालामुखियों से निकल रही राख की वज़ह से तीन और हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही इंडोनेशिया में राख के गुबार से बंद होने वाले हवाई अड्डों की तादाद बढ़ कर पांच हो गई है।

माउंट रॉन्ग और माउंट गमालमा से निकल रही राख से हवाई अड्डों को ख़तरा पैदा हो गया है।

रउंग से कई हफ़्तों से धुआं निकल रहा था. इस वज़ह से हवाई अड्डे के अलावा बाली का मशहूर पर्यटन स्थल भी बंद कर दिया गया था.

एक हवाई अड्डे को फिर से खोल दिया गया है, लेकिन हज़ारों लोग अभी भी सुराबाया और दूसरे हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं.

अधिकारियों ने गुरुवार को सुराबाया के अलावा रॉन्ग, मलंग और तरनेत के हवाई अड्डों को भी बंद करने के आदेश दे दिए. बन्यूवांगी और जंबर के हवाई अड्डे बीते हफ़्ते से ही बंद हैं.

इंडोनेशिया के बहुसंख्यक मुसलमानों के सबसे बड़े त्योहार के ठीक पहले हवाई अड्डों के बंद होने से लोग ज़्यादा परेशान हैं.

ज्वालामुखी की राख हवाई जहाज़ों के लिए खास तौर से ख़तरनाक हो सकती है क्योंकि यह उनके इंजन में फंस सकती है और उन्हें नुक़सान पहुंचा सकती है.








All the contents on this site are copyrighted ©.