2015-07-17 16:53:00

उपराज्यपाल निवास के पास क्रिश्चियन स्कूल में दो गार्ड की हत्या


नयी दिल्ली, शुक्रवार 17 जुलाई, 2015 (उकान) 15 जुलाई बुधवार को उपराज्यपाल के घर निकट स्थित दिल्ली युनाइटेड क्रिश्चियन सीनियर सेकेन्डरी हाईस्कूल मे कार्यरत दो गार्डों की हत्या से  इलाके मे हडकंप मच गया है।

स्थानीय समाचार के अनुसार स्कूल में तैनात सुनील (32 साल) और अनिल (26 साल) नाम के गार्ड्स की चौकीदारी करने के दौरान तेज धारदार हथियार हत्या कर दी गई।

सिर पर वार होने के कारण दोनों की मौत हो गई, दोनों के ही हाथ-पाँव बँधे हुए थे। स्कूल में  लगे सीसीटीवी कैमरे मे दोनों के साथ हुई मारपीट की कुछ फुटेज भी रिकॉर्ड हुई है।

‎दोनों की मौत की ख़बर मिलने के बाद उनके परिजनों ने सड़क पर जाम करके जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जाँच में मामला स्कूल में चोरी का लगता है क्योंकि स्कूल से 40 हजार रुपये भी चोरी हुए हैं और स्कूल में कई जगहों पर तोड़फोड़ भी की गई है। यह पहला मामला नहीं जब किसी क्रिश्चियन स्कूल मे चोरी की वारदात सामने आयी है।

घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस अधिकारी सतीश शर्मा ने आशंका ज़ाहिर की है कि जिस बर्बरता से हत्या की गयी है उससे लगता है कि हत्यारे पेशेवर रहे होंगे।

स्कूल प्रधानाध्यापक डार्विन प्रसाद ने कहा कि हत्या का लक्ष्य जो भी रहा हो पर इससे ख्रीस्तीय समुदाय भयभीत और आशंकित है।

इस प्रकार की घटनायें अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के सरकारी दावे के खोखलेपन का खुलासा करते हैं।

दोनों भाइयों की चाची पुष्पा देवी ने कहा कि दोनों भाई शांतिप्रिय इंसान थे। दोनों ने अपनी पढ़ाई-लिखाई भी इसी स्कूल से समाप्त किया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.