2015-07-15 12:27:00

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर समझौता सकारात्मक, वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, बुधवार, 15 जुलाई 2015 (सेदोक): वाटिकन प्रेस के निर्देशक एवं वाटिकन के  प्रवक्ता ने फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सम्पन्न समझौते को परमधर्मपीठ सकारात्मक मानती है।

विएना में, मंगलवार 15 जुलाई को, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर दीर्घकालीन वार्ताओं के उपरान्त बहुप्रतीक्षित समझौता सम्पन्न हुआ।

समझौते पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वाटिकन प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा, "इस विषय में अब तक हुए समझौतों में उक्त समझौता एक महत्वपूर्ण नतीज़ा है, हालांकि, सम्बन्धित पक्षों द्वारा निरन्तर जारी प्रयासों एवं प्रतिबद्धता से ही वाँछित फल उत्पन्न किये जा सकेंगे। यह आशा की जाती है कि ये फल केवल परमाणु कार्यक्रम तक ही सीमित नहीं रहें।"

इस समझौते के तहत ईरान को तेल और गैस के व्यापार, वित्तीय लेन देन, उड्डयन और जहाज़रानी के क्षेत्रों में लागू प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। साथ ही, ईरान की अरबों डॉलर की सील संपत्ति को जारी किया जा सकेगा।

इसके बदले में ईरान को अपने उच्च संवर्धित यूरेनियम भंडार का 98 प्रतिशत हिस्सा नष्ट करना होगा तथा अपने मौजूदा परमाणु सेंट्रीफ्यूज में से दो तिहाई घटाना होगा। इसके अतिरिक्त, संयुक्त राष्ट्र संघ के निरीक्षक ईरान के सैन्य प्रतिष्ठानों की निगरानी कर सकेंगे। 

ईरान पर हथियार खरीदने के लिए लगाया गया प्रतिबंध पांच वर्षों के लिए जारी रहेगा जबकि मिसाइल प्रतिबंध आठ साल तक बरकरार रहेंगे।

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने वाले समझौते का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वागत हो रहा है किन्तु इसराइल ने इसे ऐतिहासिक ग़लती बताते हुए इसकी आलोचना की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.