2015-07-14 12:23:00

विजयवाड़ाः आन्ध्र में भगदड़ से 27 तीर्थयात्रियों की मौत


विजयवाड़ा, मंगलवार, 14 जुलाई 2015 (ऊका समाचार): आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी ज़िले स्थित राजमुंदरी में चल रहे महापुष्कर मेले में भगदड़ से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है तथा कम से कम 20 घायल हो गये हैं। मरनेवालों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं।

गोदावरी नदी के तट पर आयोजित होने वाला यह 12 दिवसीय मेला मंगलवार को ही शुरू हुआ है। यह आयोजन 144 वर्षों में एक बार होता है। मंगलवार प्रातः गोदावरी महापुष्कर मेले के आरम्भ होने के कुछ ही घण्टों बाद यह हादसा हुआ। 

आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एन चिनाराजप्पा ने बीबीसी से कहा, "ये घटना बहुत दर्दनाक और अफ़सोसजनक है। कुंभ मेले में हुए हादसे के बाद हमने हर संभव व्यवस्था की थी किन्तु इसके बावजूद यह दुखद घटना हुई।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, "राजमुंदरी में भगदड़ के कारण गई जानों से मुझे ग़हरा दुख हुआ। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थना।"

मोदी ने कहा कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से हादसे के बाद के हालातों पर बात की है।  उन्होंने कहा, "राज्य सरकार हालात सामान्य करने में जुटी है।"

गोदावरी नदी के तीनों तटों पर भगदड़ मचने की खबर है। नदी में डुबकी लगाने के लिए तट पर भारी तादाद में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। हालांकि, भगदड़ की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देकर पास के सरकारी में भर्ती कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की विशाल संख्या के मद्देनज़र अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।     








All the contents on this site are copyrighted ©.