2015-07-14 12:27:00

न्यू यॉर्कः एबोला महामारी के विरुद्ध संघर्ष में कलीसिया अग्रणी, आऊज़ा


न्यू यॉर्क, मंगलवार, 14 जुलाई 2015 (सेदोक): न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में एबोला महामारी के अवलोकन एवं महामारी पर तकनीकी परामर्श हेतु आयोजित सम्मेलन में वाटिकन के पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष बेरनारदीतो आऊज़ा ने कहा कि एबोला महामारी के विरुद्ध संघर्ष में कलीसिया अग्रणी रही है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि एबोला महामारी से प्रभावित देशों में काथलिक कलीसियाई समुदाय रोगियों को चिकित्सा प्रदान कर तथा प्रभावित परिवारों को समर्थन देने के द्वारा सबसे आगे की पंक्ति में रहे हैं। उन्होंने कहा कि काथलिक समुदायों ने इस बीमारी से बच निकले लोगों के विरुद्ध भेदभाव का खण्डन किया है, एबोला सम्बन्धी मौतों से अनाथ हुए बच्चों की रक्षा का पूरा प्रबन्ध किया है तथा परिवारों एवं समुदायों में इनके पुनर्वास की व्यवस्था की है। साथ ही महामारी से मरनेवालों की प्रतिष्ठापूर्ण दफ़न क्रिया का इन्तज़ाम किया है।

महाधर्माध्यक्ष आऊज़ा ने कहा कि परमधर्मपीठ के साथ निकट सहयोग से, अन्तरराष्ट्रीय काथलिक संगठनों ने महामारी से प्रभावित लोगों के लिये अनुदान एकत्र किया है तथा प्रभावित देशों में काथलिक कलीसिया की साहयता के लिये लाखों अमरीकी डॉलरों का अंशदान दिया है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में स्वयं सन्त पापा फ्राँसिस ने एबोला प्रभावित देश जैसे लाईबिरिया, सियेर्रा लियोन एवं गिनेया में स्थानीय काथलिक कलीसियाओं की पहल को आगे बढ़ाने के लिये पाँच लाख यूरो की मदद दी है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.