2015-07-12 12:33:00

आसुनसियोनः काहिरा में इताली मिशन पर हमले की सन्त पापा ने की निन्दा


आसुनसियोन, रविवार, 12 जुलाई 2015 (सेदोक): मिस्र के काहिरा में इटली के कूटनैतिक मिशन  पर किये गये कार बम विस्फोट की सन्त पापा फ्राँसिस ने कड़ी निन्दा की है।

शुक्रवार को किये गये इस हमले में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।

पारागुए से सन्त पापा फ्राँसिस ने काहिरा में हुए आक्रमण पर गहन चिन्ता जताई। इस समय सन्त पापा फ्राँसिस पारागुए में अपनी प्रेरितिक यात्रा पर हैं।

शुक्रवार को सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह आल सीसी को एक तार सन्देश प्रेषित कर कहा कि सन्त पापा आक्रमण से अत्यधिक चिन्तित हैं। उन्होंने लिखाः "सन्त पापा, सभी स्तरों के राजनैतिक एवं धार्मिक अभिनायकों से आग्रह करते हैं कि वे आतंकवाद के प्लेग के विरुद्ध संघर्ष में अपने प्रयासों के दुगुना करें तथा शांति एवं एकात्मता को बढ़ावा दें।" उन्होंने लिखा कि सन्त पापा फ्राँसिस, "हिंसा के इन अन्धे कृत्यों से प्रभावित समस्त परिवारों एवं लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते तथा प्रार्थना में उनके समीप रहने का आश्वासन देते हैं।"    








All the contents on this site are copyrighted ©.