2015-07-11 12:43:00

सान्ता क्रूज़, बोलिवियाः कुख्यात पालमासोला कारावास में सन्त पापा ने क़ैदियों में जगाई आशा


सान्ता क्रूज़, बोलिविया, शनिवार, 11 जुलाई 2015 (सेदोक): बोलिविया के कुख्यात पालमासोला कारावास में सन्त पापा फ्राँसिस ने, शुक्रवार को, क़ैदियों से आग्रह किया कि वे हताश न होवें अपितु करुणामय ईश्वर की क्षमा में विश्वास करें।

बोलिविया के भ्रष्टाचार लिप्त अपराधिक न्याय निकाय में फँसे लोगों को आशा एवं एकात्मता का सन्देश देने के उपरान्त, शुक्रवार को, प्रेरितवर सन्त पेत्रुस के उत्तराधिकारी एवं सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस ने, दक्षिण अमरीका में अपनी आठ दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के तीसरे चरण में प्रवेश करते हुए, पारागुए के लिये प्रस्थान किया। 05 जुलाई को सन्त पापा रोम से एक्वाडोर, बोलिविया तथा पारागुए की प्रेरितिक यात्रा के लिये रवाना हुए थे। सोमवार 13 जुलाई को वे पुनः रोम लौट आयेंगे।

पालमासोला कारावास बोलिविया के 32 बन्दीगृहों में सर्वाधिक कुख्यात कारावास है। 800 क़ैदियों के लिये इसका निर्माण किया गया था किन्तु इस समय यहाँ 5,000 से अधिक बन्दी क़ैद हैं। पाँच  क़ैदियों में से चार क़ैदी मुकद्दमे के लिये प्रतीक्षारत हैं। क़ैदियों में जगह लेने के लिये हर दिन हिंसक झगड़े होते रहते हैं, मादक पदार्थ यहाँ बाहर से कहीं अधिक सस्ते हैं तथा पैसों से जान पर बने ख़तरों का टाला जा सकता है। दो वर्ष पूर्व दो दंगाई दलों के बीच हुए हिंसक झगड़ों में 36 लोग मारे गये थे जिनमें एक शिशु जीवन का एक वर्ष भी पूरा नहीं कर सका था।

पालमासोला कारावास की प्रेरितिक देखभाल करनेवाले महाधर्माध्यक्ष हेसूस सुआरेस ने कहा कि यह अपयश का विषय है कि 84 प्रतिशत क़ैदियों पर अब तक मुकद्दमा नहीं चलाया गया है तथा कारावास अपनी क्षमता से 300 प्रतिशत अधिक भरा हुआ है।

पालमासोला में सन्त पापा ने स्नेहवश क़ैदियों से हाथ मिलाया तथा बच्चों का आलिंगन किया और फिर कुछ क़ैदियों के साक्ष्य सुनें।

कारावास के तीन क़ैदियों ने पालमासोला कारावास की निराशाजनक स्थिति के बारे में सन्त पापा को बताया तथा उनसे हस्तक्षेप का निवेदन किया। अनालिया परादा ने बन्दियों के मूल भूत अधिकारों के अनवरत उल्लंघन तथा देश में न्याय प्रशानाधिकारियों के बहरेपन की ओर ध्यान आकर्षित कराया। अनालिया ने कहा, "कानून को लागू न कर ये लोग बोलिविया के न्यायिक निकाय को न्यायिक आतंकवाद में परिणत कर रहे हैं।"

ग़ौरतलब है कि बोलिविया का न्यायिक निकाय भ्रष्टाचार के लिये बदनाम है जहाँ लगभग 1000 न्यायाधीशों एवं अभियोक्ताओं पर जाँचपड़ताल अथवा भ्रष्टाचार के लिये मुकद्दमें चल रहे हैं। 

हत्या की आरोपी 21 वर्षीया मरिया वारगास ने कहा, "यहाँ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जिसके पास पैसा है वह अच्छा जीवन बिता सकता है जबकि अन्यों के गन्दी झोपड़ियों में पीड़ा सहनी पड़ती है। पैसों से आप अपने लिये अपना कमरा, शौचालय, स्नानघर, केबल टी.वी. एयरकन्डीशन, इन्टरनेट सब ख़रीद सकते हैं। खाद्य और मादक पदार्थ तो नियमित रूप से बेचे और ख़रीदे जाते हैं।"      

एक अन्य क़ैदी लियोनिदास रोडरिग्ज़ ने बताया कि उसने अपनी आँखों से क़ैदियों को अपने साथी की हत्या करते देखा था। उसे कम्बल में लपेटकर छोड़ दिया गया था किन्तु कारावास के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

तीसरे क़ैदी आन्द्रेज़ दे हेसूस ने कहा कि जब वह कारावास लाया गया था तब उसके होश हवास उड़ गये थे इसलिये कि अनेक क़ैदी ज़मीन पर जानवरों की तरह सो रहे थे। काले धन की धोखाधड़ी में डेढ़ साल पालमासोला में व्यतीत करनेवाले उत्तरी अमरीका के जैकब ऑस्ट्राईखर ने पत्रकारों से कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस को असली पालमासोला दिखाया जायेगा इस बात पर उसे सन्देह है। 

शुक्रवार को बोलिविया के पालमासोला कारावास में सन्त पापा फ्राँसिस ने कई अवसरों पर विश्व के क़ैदियों की व्यथा को आवाज़ दी है, मुकद्दमें से पूर्व बन्दी बनाये जानेवाले क़ैदियों के मानवाधिकारों के अतिक्रमण की निन्दा की है तथा आजीवन क़ैद को "अप्रत्यक्ष प्राणदण्ड" का नाम दिया है। कई अवसरों पर उन्होंने क़ैदियों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहन देने का प्रयास किया है जैसा कि वे बोईनुस आयरस के महाधर्माध्यक्ष रहते हुए किया करते थे।

सन्त पापा फ्राँसिस ने क़ैदियों से हतोत्साहित न होने तथा अपनी प्रताड़ना को हिंसा न परिणत करने का आग्रह किया। क्षमा की शक्ति को पहचानने का अनुरोध करते हुए उन्होंने उनसे कहा, "जिस व्यक्ति को आप अपने सामने खड़ा देख रहे हैं उसने स्वयं क्षमा का अनुभव किया है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.