2015-07-08 17:12:00

सच्चाई तक पहुँचने हेतु वार्ता आधारभूत माध्यम


क्वीटो, बुधवार, 8 जुलाई 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने क्वीटो में मंगलवार, 6 जुलाई को इक्वाडोर के नागर समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर, लातिनी अमरीका के अन्य राष्ट्रों के समान सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन के दौर से गुजर रहे इक्वाडोर को अपना संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि नयी चुनौतियाँ जिनका सभी क्षेत्रों को सामना करना पड़ रहा है वे हैं, विस्थापन, शहरों में अत्यधिक जनसंख्या, उपभोक्तावाद, परिवार में संकट, बेरोजगारी तथा ग़रीबी। ये सभी समस्याएँ अनिश्चितता एवं तनाव उत्पन्न करते हैं जो समाज में सामंजस्य को जोखिम में डालता है।

संत पापा ने कहा, ″नियम एवं कानून तथा साथ ही समाज की योजनाओं को पूरा करने के लिए, समावेश की आवश्यकता है, वार्ता एवं मुलाकात हेतु अवसर बनाने की जरूरत है जबकि दमन के सभी रूपों, अत्यधिक नियंत्रित एवं दर्द भरे अतीत की यादों को पीछे छोड़ने की आवश्यकता है।″

उन्होंने कहा कि उत्तम भविष्य की आशा लोगों को अवसर प्रदान करने की मांग करता है विशेष कर, युवाओं के लिए रोजगार तथा आर्थिक विकास की गारंटी। साथ ही साथ सतत् विकास को प्रोत्साहन देना है जो एक ठोस और एकजुट सामाजिक ताने-बाने पैदा करने में सक्षम हो।

संत पापा ने एक-दूसरे का सम्मान करने की सलाह दी जिसे हम परिवार में ही सीखते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों की अच्छाईयों एवं उनकी कमज़ोरियों में भी विविधता की समृद्धि एवं पूरक होने के मूल्य को समझें। व्यक्ति अथवा दल को अपने रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए स्वतंत्रता है फिर भी  उनसे गलतियाँ हो सकती है अतः ″स्वतंत्रता को पूर्ण सम्मान देते हुए समाज के नागरिकों से आशा की जाती है कि वे एक-दूसरे की सहायता करने की अपनी भूमिका को निभायें। इस प्रकार वे सार्वजनिक हित में एक दूसरे की मदद कर पायेंगे।

सच्चाई तक पहुँचने हेतु वार्ता आवश्यक एवं आधारभूत माध्यम है जिसे थोपा नहीं जाना चाहिए किन्तु गंभीरता से पूरा किया जाना चाहिए। सभी सामाजिक दल, जाति तथा संस्था एवं सार्वजनिक सेवा में संलग्न लोग वार्ता के अपरिहार्य प्रतिभागी हैं।

संत पापा ने अपने वक्तव्य के अंत में कहा कि हम भविष्य को आशा के साथ देखते हैं और इस आशा के साकार होने तथा सार्वजनिक हित को बढ़ावा देने हेतु सामाजिक एवं शिक्षण कार्यों द्वारा कलीसिया अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करना चाहती है। नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को प्रोत्साहन देकर नबियों के समान आशा की किरण सभी लोगों पर लाना चाहती है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.