2015-07-08 12:56:00

नागर समाज के प्रतिनिधियों के बीच सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत


क्वीटो, बुधवार, 08 जुलाई 2015 (सेदोक): एक्वाडोर की राजधानी क्वीटो में, मंगलवार को सन्त पापा, सन्त फ्राँसिस को समर्पित गिरजाघर पहुंचे जहाँ नागर समाज सम्बन्धी संगठनों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, देशज समुदायों तथा काथलिक लोकधर्मी संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका हार्दिक स्वागत किया।

इस अवसर पर जनजातीय क्वेखुआ बोली में "तायता" शीर्षक के अन्तर्गत एक गीत भी गाया गया- इसका अर्थ है पिता। सन्त पापा फ्राँसिस के अभिवादन के लिये खास तौर पर इस गीत की रचना की गई थी। सन्त पापा फ्राँसिस के आगमन से पूर्व ही सन्त फ्राँसिस गिरजाघर के साथ-साथ  गिरजाघर का प्राँगण भी हज़ारों लोगों से परिपूर्ण था जिन्होंने करतल ध्वनि, जयनारों एवं गीतों से कलीसिया के परमाध्यक्ष का हार्दिक स्वागत किया। 

नागर जगत के प्रतिनिधियों के समक्ष भी सन्त पापा ने पर्यावरण की सुरक्षा तथा निर्धनों की सहायता की अपील की। धरती के समृद्ध संसाधनों की सुरक्षा एवं समान वितरण का आह्वान कर उन्होंने कहाः "इन संसाधनों के प्रबन्धकों एवं खिदमतदारों के रूप में सम्पूर्ण समाज एवं भावी पीढ़ियों के प्रति हमारे गम्भीर दायित्व हैं।" उन्होंने कहाः "पर्यावरण की उचित देखभाल के बिना तथा सृष्ट विश्व पर चिन्तन से उत्पन्न कृतज्ञता एवं एहसानमन्दी की भावना के बिना, हम इस समृद्ध धरोहर की वसीयत, भावी पीढ़ी तक नहीं पहुँचा सकते।"      








All the contents on this site are copyrighted ©.