2015-07-06 14:46:00

ख्रीस्त के प्रेम के सच्चे प्रतिबिंब बनें


क्वीटो, सोमवार, 6 जुलाई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस इक्वाडोर, बोलीविया तथा पाराग्वे में अपनी नवीं प्रेरितिक यात्रा पर रविवार 5 जुलाई को इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो पहुँचे जहाँ इक्वाडोर के राष्ट्रपति रफेल कोरेया, सरकारी अधिकारियों तथा वहाँ के नागरिकों ने उनका हार्दिक स्वागत किया।

संत पापा ने अपनी यात्रा की सफलता हेतु ईश्वर को धन्यवाद देते हुए लोगों के भव्य स्वागत के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा, ″राष्ट्रपति महोदय मैं आपके सुन्दर शब्दों के लिए धन्यवाद देता हूँ।″

संत पापा ने लातिनी अमरीका में अपने बीते दिनों का स्मरण कर कहा कि उन्होंने प्रेरितिक कारणों से कई बार इक्वाडोर का दौर किया था और इस बार भी उनके दौरे का मकसद है, ″ईश्वर की करुणा एवं येसु ख्रीस्त में विश्वास का साक्ष्य प्रस्तुत करना।″  

उन्होंने कहा, ″सदियों से विश्वास ने ही यहाँ के लोगों को पहचान प्रदान की है तथा कई उत्तम फल उत्पन्न किया है। जिसके उदाहरण हैं, येसु की संत मरियाना, संत मिग्वेल फेब्रेस, येसु की संत नरकीसा तथा येसु की धन्य मरकेड्स मोलिना। इन महान संतों के साथ कई अन्य विश्वासियों ने अपने विश्वास को प्रगाढ़ता एवं अत्यन्त उत्साह के साथ जिया तथा अपने उदार कार्यों द्वारा इक्वाडोरियाई समाज के विकास हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 

संत पापा ने राष्ट्रपति को जानकारी देते हुए कहा कि कलीसिया आधुनिक युग की चुनौतियों का सामना करने हेतु सुसमाचार को अपना कुंजी मानकर विविधताओं का सम्मान एवं वार्ता और आपसी सहभागिता को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने भविष्य में विकास को जारी रखने हेतु सलाह के तौर पर कहा कि सभी नागरिकों का ख्याल करते हुए, खासकर, कमजोर वर्गों का विशेष ध्यान रखकर ही भविष्य में उन्नति का मार्ग प्रशस्त रखा जा सकता है। संत पापा ने राष्ट्रपति को इस प्रयास के लिए कलीसिया की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

संत पापा ने अपनी यात्रा में उत्साह एवं आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इक्वाडोर सूर्य, चंद्रमा और तारों के अति करीब होने के कारण अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थल है जब कि ख्रीस्तीय सूर्य को ख्रीस्त का प्रतीक मानते हैं तथा कलीसिया को चंद्रमा जो विश्वासियों का समुदाय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सूर्य के प्रकाश को कोई नहीं रोक सकता उसी तरह ख्रीस्त की ज्योति को भी कोई अपने अधिकार में नहीं ले सकता। संत पापा ने देश के सभी नागरिकों के लिए प्रार्थना की कि सभी कोई ख्रीस्त की ज्योति एवं उनके प्रेम के सच्चे प्रतिबिंब बनें।

संत पापा ने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएँ अर्पित की और कहा कि वे निम्न एवं आम लोगों की रक्षा करने, अपने बच्चों एवं वयोवृद्ध की देखभाल करने तथा युवाओं में भरोसा रखने की क्षमता को न खोयें।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.