2015-07-04 16:18:00

बंगाली भाषा में संत पापा ने प्रेरितिक पत्र का अनुवाद


ढाका, शनिवार, 4 जुलाई 2015 (एशियान्यूज़)꞉ बंगलादेश के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष पैट्रिक डीरोज़ारियो ने क्षेत्रीय भाषा बँगाली में एक प्रेरितिक पत्र जारी कर सृष्टि की देखभाल पर आधारित संत पापा फ्राँसिस के विश्व प्रेरितिक पत्र ‘लाओदातो सी’  का संक्षिप्त स्पष्टीकरण दिया है तथा उसे सभी पल्लियों में वितरण करने का आदेश दिया है।

संत पापा के प्रेरितिक पत्र ‘लाओदातो सी’ का संक्षिप्त स्पष्टीकरण सभी लोगों तक पहुँचाने के प्रयास का उद्देश्य है कि बंगलादेश की कलीसिया संत पापा की अपील को सुन सकें तथा अपने जीवन शैली में आवश्यक परिवर्तन लाये एवं उत्पादन एवं उपभोग जो धरती माता के संसाधन द्वारा की जाती है उस पर सावधानी करें।

अपने प्रेरितिक पत्र में महाधर्माध्यक्ष ने विश्वासियों से अपील की है कि वे संत पापा ने निर्देश का सही तरीके से पालन करें। उन्होंने पुरोहितों से भी आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक विश्वासियों को संत पापा के प्रेरितिक पत्र से अवगत करायें।

उन्होंने पत्र में लिखा, ″आइये हम ईश्वर की सृष्टि की देखभाल करने के लिए प्रण करें। हम उन सभी कार्यों को बंद करें जो पर्यावरण एवं ईश्वर की सृष्टि को हानि पहुँचाता है।

उन्होंने विश्वासियों से अपील की है कि वे प्रार्थना करें ताकि संत पापा का संदेश साकार हो तथा सामाजिक न्याय का विस्तार हो।

इस उद्देश्य की सफलता हेतु करीतास बंगलादेश के महानिर्देशक ने सलाह दी कि पौधे लगाये जाए तथा पेड़ों की रक्षा की जाए, पानी, बिजली एवं इंधन के फिजुल खर्च को कम किया जाए।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.