2015-07-03 16:30:00

संत पापा अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों के लिए प्रार्थना करेंगे


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस शुक्रवार 3 जुलाई को संत पेत्रुस महागिरजाघर में प्राँगण में ख्रीस्तीय एकतावर्धक प्रार्थना सभा में अत्याचार के शिकार हज़ारों ख्रीस्तीयों के लिए विशेष प्रार्थना अर्पित करेंगे।

पवित्र आत्मा में नवीनीकरण के 38 वीं राष्ट्रीय दीक्षांत समारोह में, करीब 30 हज़ार विश्वासियों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है।  

प्रार्थना एवं संगीत के इस सभा की विषय वस्तु है, ″एकता एवं शांति का रास्ता। आज के शहीदों के लिए प्रार्थना की आवाज तथा आध्यात्मिक अंतरधार्मिक वार्ता।″

पवित्र आत्मा में नवीकृत संगठन के अध्यक्ष सालवातोरे मार्टिनेज़ ने कहा, ″यह कई आवाज़ों के साथ प्रार्थना का एक समुदाय है जो शहीदों के लिए प्रार्थना करेगी।″  

उन्होंने कहा कि विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के करीब 30 हज़ार विश्वासी, प्रार्थना तथा संगीत के माध्यम से आध्यात्मिक एकता का परिचय देते हुए एक आध्यात्मिकता, आदर्श नमूना एवं भाईचारा प्रदर्शित करेंगे।

सालवातोरे मार्टिनेज़ ने कहा कि संत पापा ने विश्व के सभी शांतिप्रिय लोगों को एक साथ आने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि संत पापा सभी लोगों से आशा करते हैं कि वे अपनी परम्परा, सदस्यता एवं धार्मिक संप्रदाय के घेरे से ऊपर उठ कर यह दिखाने का प्रयास करें कि हिंसा, शोषण और अन्याय के बावजूद एकता एवं शांति का सुन्दर चेहरा प्रस्तुत किया जा सके।

उन्होंने संत पापा के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की तथा कहा कि उन्होंने जीवन की सार्थकता  प्रदान की है तथा भाई को अपने समान प्यार करो का आदर्श प्रस्तुत किया है। 

निदरलैंड के सीरियाई ऑथोडॉक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष के प्रतिनिधि मान्यवर पोलीकार्प आयदिन ने कहा, ″घायल एवं विभाजित मानवता के चेहरे पर प्रार्थना ही एक ऐसी चीज है जिसकी हमें सख्त जरूरत है।″

उन्होंने विश्वासियों से आग्रह किया कि वे अपने आप को बंद न रखें बल्कि वास्तविकता के लिए खुला रखें ताकि यह वार्ता एवं शांति के अच्छे मतलब में परिवर्तित हो जाए।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.