2015-06-29 12:04:00

सन्त पापा ने स्थापित किया संचार सम्बन्धी सचिवालय


वाटिकन सिटी, सोमवार, 29 जून 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, शनिवार, 27 जून को "मोतू प्रोप्रियो" अर्थात् स्वप्रेरणा से रचित पत्र की घोषणा कर संचार सम्बन्धी सचिवालय की स्थापना की तथा मान्यवर दारियो एदुआरदो विगानो को नये सचिवालय का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।

सन्त पापा फ्राँसिस के "मोतू प्रोप्रियो" के अनुसार नवीन सचिवालय वाटिकन के सभी संचार और सम्प्रेषण कार्यालयों का समन्वयन करेगा। इनमें सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद, परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय, वाटिकन इन्टरनेट सर्विस, वाटिकन रेडियो, वाटिकन टेलेविज़न केन्द्र, लोस्सरवातोरे रोमानो, वाटिकन मुद्रणालय, फोटो सेवा तथा वाटिकन प्रकाशन केन्द्र शामिल हैं।

नया सचिवालय वाटिकन राज्य के सचिवालय के निर्देशन में परमधर्मपीठ की आधिकारिक वेबसाईट www.vatican.va  तथा सन्त पापा के ट्वीटर अकाऊन्ट के लिये भी ज़िम्मेदार रहेगा।  

वाटिकन इन्टरनेट सर्विस के निर्देशक डॉ. पाओलो एड्रियन रूईज़ नये सचिवालय के महानिर्देशक एवं वाटिकन रेडियो में अन्तरराष्ट्रीय सम्पर्क कार्यालय के अध्यक्ष डॉ. जियाकोमो घिसानी उपमहानिर्देशक नियुक्त किये गये हैं।

सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने "मोतू प्रोप्रियो"  में लिखाः "डिजिटल मीडिया की उपस्थिति एवं इसके विकास से चिह्नित सामयिक सम्प्रेषण और संचार की पृष्ठभूमि में परमधर्मपीठ के सूचना निकाय पर पुनर्विचार की आवश्यकता है। इसके लिये, ऐसी पुनर्व्यवस्था की ज़रूरत है जिसे... निर्णायक ढंग से एकीकरण एवं एकीकृत प्रबन्धन की ओर अग्रसर होना चाहिये।"

उन्होंने लिखाः "इन कारणों से, मेरी कामना है कि अब तक जो कार्यालय सम्प्रेषण एवं संचार के क्षेत्र में कार्यरत रहे हैं अब परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय के एक नये सचिवालय के अन्तर्गत रहकर काम करें। इस प्रकार, परमधर्मपीठ का सम्प्रेषण और संचार निकाय और अधिक प्रभावात्मक ढंग से कलीसिया के मिशन की ज़रूरतों का प्रत्युत्तर दे सकेगा।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.