2015-06-29 11:58:00

आतंकवाद के शिकार व्यक्तियों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस की संवेदना


वाटिकन सिटी, सोमवार, 29 जून 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, शुक्रवार को, फ्राँस, टूनिशिया तथा कुवैत में हुए आतंकवादी आक्रमण में मारे गये तथा घायल हुए लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते हुए तीनों देशों को अलग-अलग शोक सन्देश प्रेषित किये।

वाचिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने फ्राँस, कुवैत तथा टूनिशिया को तार सन्देश प्रेषित कर कहाः "प्रार्थना में सन्त पापा फ्राँसिस, आतंकवादी आक्रमण में मारे गये लोगों के, परिजनों के साथ है, विशेष रूप से, जिन्होंने अपने परिवार सदस्यों को खो दिया है। मृतकों की आत्माओं की शान्ति हेतु सन्त पापा प्रार्थना करते तथा घायल हुए लोगों के स्वास्थ्यलाभ की कामना करते हैं।" 

कार्डिनल ने लिखाः "सन्त पापा की मंगलयाचना है कि इन बर्बर कृत्यों के शिकार बने सभी लोगों को प्रभु ईश्वर सान्तवना तथा, इस कठिन घड़ी को पार करने का, सम्बल प्रदान करें।"

इन सन्देशों में सन्त पापा ने एक बार फिर पीड़ा का मुख्य कारण बनी हिंसा की कड़ी निन्दा की तथा प्रार्थना की कि प्रभु सभी पीड़ितों को शान्ति का वरदान प्रदान करें। तीनों राष्ट्रों तथा इनके प्रिय लोगों पर उन्होंने प्रभु की मंगल आशीष की याचना की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.