2015-06-24 12:30:00

अमरीका के बौद्ध-काथलिक वार्ता समूह ने किया सन्त पापा का साक्षात्कार


वाटिकन सिटी, बुधवार, 24 जून 2015 (सेदोक): अमरीका के बौद्ध-काथलिक वार्ता समूह के सदस्यों ने, बुधवार को, वाटिकन में, सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार किया।

इस अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहाः "भाईचारे, सम्वाद एवं मैत्री सम्पन्न आपकी इस भेंट के लिये धन्यवाद जो मेरे हृदय के बहुत क़रीब  है।"

सन्त पापा ने कहा, "परस्पर वार्ताएँ करना भला कार्य है, यह स्वास्थ्यवर्द्धक है। युद्धों और घृणा के घावों से द्रवित आज के इस ऐतिहासिक क्षण में इस प्रकार के कृत्य शांति और भाईचारे के बीज बनते हैं। आप सबके प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूँ तथा आप पर प्रभु ईश्वर के आशीर्वाद की मंगलयाचना करता हूँ।

ग़ौरतलब है कि इन दिनों रोम के कास्टेल गोन्दोल्फो परिसर में अमरीका के बौद्ध-काथलिक समूह के सदस्यों के बीच वार्ताएँ चल रही हैं। मंगलवार को आरम्भ इन पाँच दिवसीय वार्ताओं का विषय हैः "पीड़ा, मुक्ति एवं भातृत्व"।

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय अन्तरधर्म सम्वाद परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल जाँ लूई ने मंगलवार को उक्त वार्ताओं का उदघाटन करते हुए कहा कि ऐसे विश्व में जहाँ विविधता को एक ख़तरा माना जा रहा है आपसी वार्ताएँ एवं साक्षात्कार परस्पर उदारता का प्रतीक है। उन्होंने कहाः "इस धरती पर हम सब तीर्थयात्री हैं और बौद्ध एवं काथलिक धर्मानुयायियों के बीच जारी वार्ताएँ जीवन के रहस्य  एवं अन्तिम सत्य को बुद्धिगम्य करने हेतु हमारी तृष्णा का ही अंग है।"   








All the contents on this site are copyrighted ©.