2015-06-23 11:58:00

"युद्ध में यौन हिंसा के उन्मूलन हेतु अन्तरराष्ट्रीय दिवस" पर वाटिकन अधिकारी का वकतव्य


न्यू यॉर्क, मंगलवार, 23 जून 2015 (सेदोक): वाटिकन के वरिष्ठ अधिकारी महाधर्माध्यक्ष बेरनारदीतो आऊज़ा ने युद्ध और संघर्ष के दौरान होनेवाली यौन हिंसा की कड़ी निन्दा की है।

न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय मुख्यालय में, सोमवार को, "युद्ध में यौन हिंसा के उन्मूलन को समर्पित अन्तरराष्ट्रीय दिवस" पर तैयार प्रारूप पारित किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ में परमधर्मपीठ के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष बेरनारदीतो आऊज़ा ने इस अवसर पर कहा कि वे, "सशस्त्रों संघर्षों  की स्थिति में, युद्धों के दौरान एवं उनके बाद, बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के विरुद्ध हर प्रकार की हिंसा और विशेष रूप से यौन हिंसा की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं।"  

उन्होंने कहा, "यौन हिंसा मूलभूत मानवाधाकरों एवं स्वतंत्रताओं का घोर अतिक्रमण करती है।"

महाधर्माध्यक्ष आऊज़ा ने कहा कि उनके प्रतिनिमण्डल ने यौन हिंसा के उन्मूलन को समर्पित अन्तरराष्ट्रीय दिवस का प्रारूप तैयार करने में हर प्रकार का सहयोग दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह दस्तावेज़ लोगों में यौन हिंसा के विरुद्ध चेतना जाग्रत कर सकेगा तथा इसके उन्मूलन हेतु प्रयासों को सघन कर सकेगा।

प्रारूप की भाषा में कुछ बदलाव के भी महाधर्माध्यक्ष आऊज़ा ने सुझाव रखे।   








All the contents on this site are copyrighted ©.