2015-06-23 12:06:00

ट्यूरिनः ट्यूरिन में सन्त पापा अपने रिश्तेदारों से मिले


ट्यूरिन, मंगलवार, 23 जून 2015 (सेदोक): इटली के ट्यूरिन शहर में सोमवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने सगे-सम्बन्धियों से मुलाकात की।

ट्यूरिन के महाधर्माध्यक्षीय निवास पर सन्त पापा ने लगभग 30 सगे-सम्बन्धियों का स्नेहवश आलिंगन किया, इनमें उनके छः चचेरे भाई बहन एवं उनके परिवार शामिल थे। महाधर्माध्यक्षीय निवास पर ही सन्त पापा ने इनके लिये ख्रीस्तयाग अर्पित कर मध्यान्ह भोजन किया।

रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने ट्यूरिन के सन्त तेरेसा गिरजाघर की भेंट की थी जहाँ उनके नाना जोवान्नी तथा नानी रोज़ा बेरगोलियो वासाल्लो ने सन् 1907 ई. में विवाह संस्कार ग्रहण किया था तथा जहाँ स्वयं सन्त पापा के पिता मारियो को बपतिस्मा प्रादन किया गया था।

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने एक वकतव्य जारी कर कहा कि सन्त पापा ने अक्टूबर माह में परिवार पर आयोजित विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा से पूर्व पारिवारिक मूल्यों पर बल देने के लिये अपने परिजनों से मुलाकात की। अपने पूर्वजों के गिरजाघर में कुछ क्षण मौन रहकर सन्त पापा फ्राँसिस ने परिवार की संस्था तथा उक्त धर्मसभा की सफलता के लिये भी प्रार्थनाएं की।

वाटिकन के वकतव्य में यह भी कहा गया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने ट्यूरिन में अपनी प्रेरितिक यात्रा को एक प्रकार की "घर वापसी" कहा है जहाँ उनका हार्दिक स्वागत किया गया था।

21 एवं 22 जून को सन्त पापा फ्राँसिस ने ट्यूरिन की दो दिवसीय यात्रा की थी।      








All the contents on this site are copyrighted ©.