2015-06-21 11:57:00

ट्यूरिन, इटलीः ट्यूरिन में सन्त पापा फ्राँसिस के स्वागत को उमड़ा जनसमुदाय


ट्यूरिन, इटली, रविवार, 21 जून 2015 (सेदोक): इटली के ट्यूरिन शहर में, रविवार 21 जून को, मार्गों के ओर छोर खड़े होकर हज़ारों लोगों ने काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस का हार्दिक स्वागत किया।

इताली समयानुसार सन्त पापा फ्राँसिस रविवार को प्रातः आठ बजे तोरीनो कास्सेल्ले हवाई अड्डे पधारे जहाँ ट्यूरिन के महाधर्माध्यक्ष चेसारे नोसिलिया, पीडमोन्ट प्रान्त के अध्यक्ष सरजियो चियामपारिनो तथा ट्यूरिन के नगराध्यक्ष पियर फास्सिनो ने उनका स्वागत किया।

तोरीनो कास्सेल्ले हवाई अड्डे से ट्यूरिन के पियासेट्टा रेआले चौक तक की दूरी सन्त पापा फ्राँसिस ने अपनी पारदर्शी पापामोबिल गाड़ी से पूरी की। इस अवसर पर मार्गों के इर्द-गिर्द एकत्र हज़ारों प्रशंसकों ने झण्डे पहराकर, जयनारे लगाकर तथा करतल ध्वनि से भावपूर्ण उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर ट्यूरिन शहर की ओर से खास मेहमान का स्वागत करते हुए नगराध्यक्ष पियर फास्सिनो ने कहाः "येसु के पवित्र कफ़न तथा सन्तों के शहर में आपका स्वागत। एकीकृत इटली की पहली राजधानी तथा राष्ट्र के विकास का नेतृत्व करनेवाले ट्यूरिन शहर में आपका स्वागत। उस शहर में आपका स्वागत जो श्रमिकों के अभियान का पालना बना और जिसमें धर्मसमाजी, धर्मसंघी एवं लोकधर्मी विश्वासियों ने एकसाथ मिलकर एक न्यायसंगत एवं एकात्म समाज के निर्माण को अनजाम दिया।" इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा, "ट्यूरिन शहर लगभग एक सौ प्रकाशन केन्द्रों, डिज़ाइन, कला, आतिथेय, बहुजातियों के सह-अस्तित्व एवं एकीकरण का भी गढ़ है।"

नगराध्यक्ष पियर फास्सिनो ने कहा कि सन्त जॉन बॉस्को के द्वितीय शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित येसु के पवित्र कफ़न के प्रदर्शन के स्वर्णिम अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस की उपस्थिति से वे गद्गद् हो उठे हैं तथा उनकी आशा है कि इससे नागरिकों को शहर की अच्छाइयों एवं इसके सौन्दर्य पर चिन्तन के साथ-साथ आध्यात्मिक उत्थान का मौका मिलेगा।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आर्थिक संकट के दौर में भी ट्यूरिन ने युवाओं, वयोवृद्धों, महिलाओं, बच्चों तथा आप्रवासियों को सेवाएँ एवं अवसर उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं की है। इसके अतिरिक्त, विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में उथल-पुथल के युग में ट्यूरिन शहर आगन्तुक को शरण प्रदान करने तथा आप्रवासियों को आतिथेय प्रदान करने से कभी भी पीछे नहीं हटा है।

ट्यूरिन में सन्त पापा का स्वागत करते हुए नगराध्यक्ष महोदय ने उनके प्रति स्नेह और सामीप्य की अभिव्यक्ति की तथा विश्व समाज एवं व्यक्तियों में आशा की किरण जगाने हेतु उनकी भूमिका को सराहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा ट्यूरिन के लोगों के लिये विश्वास, एकात्मता एवं शांति का उर्वरक बीज बन सके। 








All the contents on this site are copyrighted ©.